सफाई कर्मी को दुकान के पीछे सफाई न करना पड़ा महंगा दुकानदार ने अपने बेटे के साथ मिलकर दौड़ा दौड़ा कर पीटा

458

नसीराबाद ( रायबरेली)। नगर पंचायत नसीराबाद में तैनात संविदा सफाई कर्मी को दुकान के पीछे सफाई न करना पड़ा महंगा दुकानदार ने अपने बेटे के साथ मिलकर दौड़ा दौड़ा कर पीटा ।सफाई कर्मी की तहरीर पर पुलिस ने पिता पुत्र के खिलाफ मारपीट एस सी एस टी एक्ट सहित विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया।नगर पंचायत नसीराबाद में तैनात संविदा सफाई कर्मी भीम शनिवार सुबह मोहल्ला कायस्थाना में झाड़ू लगा रहा था जैसे ही सफाई कर्मी पप्पू की दुकान के पास सफाई करते हुए पहुचा की दुकानदार मो तशरीफ़ व मो जाहिद ने सफाई कर्मी से अपनी दुकान के पीछे झाड़ू लगाने के लिए कहा तो सफाई कर्मी भीम ने कहा रोड पर लगा लू उसके बाद लगा देंगे यह बात दुकानदार को नगवार गुजरी और और हाथापाही होने लगी किसी तरह सफाई कर्मी छुड़ाकर भागने का प्रयास किया पर दुकानदार ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा । सफाई कर्मी शिव औतार ने किसी तरह छुड़ाया उसके बाद फिर पिता पुत्र ने मारना शुरू कर दिया।संविदा सफाई कर्मी ने नसीराबाद थाने में दोनों के खिलाफ तहरीर दी ।सफाई कर्मी की तहरीर के आधार पर नसीराबाद पुलिस ने मारपीट एस सी एस टी एक्ट सहित विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया है लिया है उधर नसीराबाद एस धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि सफाई कर्मी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । मामले की विवेचना सी ओ सलोन राघवेंद्रचतुर्वेदी को सौंपी गई है ।

अनुज मौर्य/मुस्तकीम अहमद रिपोर्ट

Previous articleसावधान अगर आप जा रहे जिला अस्पताल तो अपने साथ लेकर जाए टॉर्च
Next articleगुमशुदा युवती को पुलिस ने किया बरामद