कोविड -19 की वैक्सीन लगते ही महिला कांस्टेबल की हालत बिगड़ी

22

सलोन,रायबरेली।कोविड -19 के चौथे चरण के दौरान टीका करण अभियान में को-वैक्सिन लगते ही महिला कांस्टेबल की हालत बिगड़ गई।जिसके बाद उसे आधे घण्टे तक ऑब्जर्वेशन रूम में रखा गया।डॉक्टरों ने बताया कि इम्युनिटी सिस्टम कमजोर होने पर ऐसी समस्या आने से डरने की बात नही है।सलोन विकास क्षेत्र के नवनिर्मित सीएचसी भवन में गुरुवार को कोरोना फाइटर्स पुलिस कर्मियी को को -वैक्सिन टीका लगाया गया।इस दौरान महिला कांस्टेबल रूबी को टीका लगने के दस मिनट बाद ठंड और कपकपी होने लगी।इसके बाद उसे हल्का बुखार आ गया।वही अस्पताल में मौजूद चिकित्साधिकारी उसे देखने पहुँचे।डॉक्टर आशीष नायक ने बताया कि डरने की कोई बात नही है।इम्युनिटी सिस्टम कमजोर होने या फिर घबराहट होने पर आधे घण्टे बाद व्यक्ति की हालत पूरी तरह से नार्मल हो जाती है।इससे पहले थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी,उपनिरीक्षक विवेक त्रिपाठी,मृत्युंजय बहादुर पंकज सोनकर,अलाउद्दीन, महेंद्र यादव,सर्वेश यादव,महिला कांस्टेबल हरकमलजीत,सोनिया सिंह,दीक्षा पांडे,शिवानी,सावित्री समेत दर्जनों पुलिस कर्मियों को वैक्सिन लगाई गई।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleचोर को ग्रामीणों ने पकड़ा पुलिस ने छोड़ा
Next articleएमसीसी क्रिकेट क्लब द्वारा होगा भव्य टूर्नामेंट