कौन औचक जाँच करने पहुँच गया एल 1 श्रेणी अस्पताल

164

रायबरेली- राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार व अब्दुल शाहिद, जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के दिशानिर्देशन में पूर्वाहन 11.30 बजे रेयान इण्टरनेशनल स्कूल, रायबरेली जिसको एल1 श्रेणी के अस्पताल के रुप में स्थापित किया गया है में रखे गये कोरोना के मरीजों की उचित देखरेख के सम्बन्ध में मयंक जायसवाल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निरीक्षण किया गया।

रेयान इण्टरनेशनल स्कूल रायबरेली में निरीक्षण मुख्य चिकित्साधिकारी रायबरेली वीरेन्द्र सिंह की देख-रेख में हुई। एल1 हास्पिटल में वर्तमान में कुल 133 मरीज है। महिलाये 25 पुरुष 101 व 15 वर्ष से कम उम्र के 7 बच्चे है जिनका उपचार चल रहा है। सचिव महोदय द्वारा वहाँ दिये जाने वाले खाने के पैकेट को खोलकर उसमें दिये हुए खाने की गुणवत्ता का परीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्साधिकारी रायबरेली वीरेन्द्र सिंह प्रभारी डा0 आनन्द गुप्ता पुरुष पराविधिक स्वयं सेवक पवन श्रीवास्तव द्वारा पुरुषों से व पराविधिक स्वयं सेविका अमिता गुप्ता द्वारा उपस्थित महिलाओं व बच्चों से उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी। वहाँ उपस्थित महिला मरीज रानी पुत्री दुर्गा प्रसाद, पंकज यादव पुत्र शिवकरन यादव, शिल्पी पत्नी आशीष अवस्थी ने बताया कि खाना, नाश्ता सही समय पर सही मिल रहा है। अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था सही मिली। मरीज मनीष अवस्थी द्वारा बताया गया कि नीचे की दो लैट्रीन चोक है जिसे साफ करवाने का आश्वासन प्रभारी अधिकारी द्वारा दिया गया। मरीजों की विधिक सहायता हेतु पैनल अधिवक्ता जय सिंह यादव उपस्थित रहे। मुख्य चिकित्साधिकारी रायबरेली को निर्देशित किया गया कि मरीजों की देख-रेख हेतु उचित कदम उठाये व उनकी किसी समस्या का त्वरित निस्तारण करे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleकिसने ने अपने खून से लिखा राज्यपाल को ज्ञापन….
Next articleनहर में कटी खांदी ,50 बीघा फसल जलमग्न