नहर में कटी खांदी ,50 बीघा फसल जलमग्न

31

डलमऊ रायबरेली – सिंचाई विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की अनदेखी के चलते पूरवा ब्रांच गंग नहर की पर्याप्त रूप से साफ सफाई और पटरी मरम्मत न होने के कारण गुरुवार की शाम नहर में भारी-भरकम खांदी कटान हो जाने से आसपास के क्षेत्र की लगभग 50 बीघे धान उड़द और ज्वार की फसल जल मग्न हो गई है और कटान के तेज बहाव से फसल गिरकर नष्ट हो गई ग्रामीणों की सूचना पर सिंचाई विभाग के कर्मचारियों द्वारा नहर घंटो बाद बंद कर दी गई जिससे हजारों गैलन पानी के तेज बहाव से किसानों की फसल को बर्बाद कर गई ।
क्षेत्रीय भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव मनोज कुमार यादव और तहसील अध्यक्ष श्याम बिहारी यादव के साथ ग्रामीण लालता प्रसाद राम कुमार हरिश्चंद्र जागे लाल आदि ने बताया कि कैनाल पंप डलमऊ से निकली पूरवा ब्रांच गंग नहर में पर्याप्त रूप से साफ सफाई ना होने के कारण और विभागीय अधिकारियों की अनदेखी से जर्जर नहर की पटरी की मरम्मत न होने पर अधिकतर नहर में कटान हो जाती है और आज गुरुवार को शाम पूरे लालता मजरे देवली गांव के पास नहर में कटान हो जाने से आसपास की लगभग 50 बीघे धान उड़द और ज्वार की फसल पानी के तेज बहाव होने से गिरकर नष्ट हो गई है और सूचना पर घंटों बाद सिंचाई विभाग के कर्मचारियों द्वारा नहर तो बंद कर दिया गया है लेकिन पानी कम मात्रा में लगातार बह रहा है जिससे आगे के दर्जनों गांव जोहवा नटकी पूरे तिलंगा कसियापुर पुर करकसा पूरे सुखई पूरे हन्नु पूरे पहाड़ गंज आदि के साथ अन्य दर्जनों गांव की हजारों बीघे फसल कि सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध न होने से फसल सूख कर नष्ट होने की कगार पर है ।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleकौन औचक जाँच करने पहुँच गया एल 1 श्रेणी अस्पताल
Next articleमहिला ने मारपीट व अश्लील हरकतें करने का लगाया आरोप