कौशाम्बी सांसद एवं जिलाधिकारी ने कालाकांकर गंगा घाट का किया निरीक्षण

38

प्रतापगढ़
सांसद कौशाम्बी विनोद सोनकर एवं जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने गंगा यात्रा के आगमन के पूर्व कालाकांकर गंगा घाट मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पहुॅचकर तैयारियों का जायजा लिया। कौशाम्बी सांसद ने कालाकांकर के गंगा घाट के किनारे गंगा जी का पूजन किया और गंगा यात्रा के स्वागत हेतु की गयी

तैयारियों के सम्बन्ध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। गंगा जी पूजन के समय भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र, शिव प्रकाश मिश्र ‘‘सेनानी’’, राजकुमारी रत्ना सिंह, युवराज भुवन्यू सिंह, राजेश मिश्रा ‘‘राजन’’, सांसद प्रतिनिधि आनन्द तिवारी सहित पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने गंगा घाट व पूजन स्थल के आस-पास वैरीकेटिंग की व्यवस्था करने हेतु अधिषासी अभियन्ता सिंचाई को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने अधिषासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को मंच की व्यवस्था सुचारू ढंग से करने के निर्देष दिये तथा मंच के ठीक सामने मीडिया गैलेरी व आम जनमानस के बैठने की व्यवस्था सुचारू ढंग से की जाये। लेहदरी पुल से गंगा यात्रा का स्वागत किया जायेगा, स्वागत हेतु तैयार किये जा रहे स्वागत द्वार का भी निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया और स्वागत ड्यिटी में लगाये गये अधिकारियों को निर्देशित किया कि गंगा यात्रा के स्वागत हेतु जो द्वार बनाये गये है उसकी ऊंचाई अधिक रखी जाये जिससे कि गंगा यात्रा के दौरान आने वाले रथ आसानी से निकल जाये और किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अमित पाल भी उपस्थित रहे।
अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट

Previous articleगंगा यात्रा को लेकर सांसद कौशाम्बी ने चयनित गांवों में लगाई चौपाल
Next articleशिकायत का हुआ असर, गड़वारा डाकघर में अब आधार कार्ड सुधार की मिलेगी सुविधा