क्षेत्र का गौरव बनी अन्जली वर्मा का स्वागत एवं सम्मान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

88

महराजगंज रायबरेली
आई ए एस 2021 में चयनित होकर क्षेत्र का गौरव बनी अन्जली वर्मा के स्वागत एवं सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगो ने उनका स्वागत व सम्मान किया।
ब्लाक सभागार में आयोजित स्वागत सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान पहुंचें पूर्व विधायक रामलाल अकेला ने कहा कि क्षेत्र की बेटी ने आई ए एस में चयनित होकर नारी सशक्तीकरण का एक और उदाहरण पेश किया है इनसे क्षेत्र की अन्य बेटियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। आई ए एस 2021 में चयनित हुई अंजली वर्मा के पिता स्व0 अनिल प्रताप सिंह सरकारी सेवा में थे और माता एक ग्रहणी, पिता की असमय मौत के बाद परिवार को विषम परिस्थितियों से गुजरना पड़ा परन्तु नाना नानी की प्रेरणा और मां के साथ ने अंजली को बल दिया। अंजली वर्मा में अपनी प्राथमिक शिक्षा बाराबंकी से हासिल की। अंजली का बचपन से ही आई ए एस अधिकारी बनने का सपना था। जिसके लिए उन्होने दिन रात एक कर अपनी पढ़ाई पूरी की और पहले ही प्रयास में आई ए एस 2021 में चयनित हुई। बताते चलें कि अंजली वर्मा असनी के पूर्व ब्लाक प्रमुख रहे स्व0 रामशंकर वर्मा की नातिन हैं। कार्यक्रम में आये हुए पूर्व विधायक रामलाल अकेला, राजाराम त्यागी, राजकुमार सिंह, सहित दर्जनों ग्राम प्रधानों ने अंजली को पुष्प गुच्छ व प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम के आयोजक प्रदीप चैधरी , दिलीप चैधरी ने आये हुए लोगो को धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके अलावां सांसद सोनिया गांधी के प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी, जिला महासचिव अजीत सिंह,अभय सिंह व कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुशील पासी ने विचित्र चौधरी,सौरभ चौधरी के साथ निवास पर पहुंचकर उन्हे बधाई दी है।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleदो बाइकों की आपस भिडंत में पिता पुत्र सहित तीन लोग गम्भीर रूप से हुए घायल
Next articleजेसीबी मशीन से हो रही थी तालाब की खुदाई,ग्रामीणों ने दौड़ा के खदेड़ा