खबर का हुआ असर ,लाकड़ाउन का उल्लंघन कर रहे दुकानदार व वाहनों चालको का काटा गया चलान

116

महराजगंज रायबरेली
लाकड़ाउन का उल्लंघन कर ‘आपदा में अवसर’ तलाशने वाले व्यापारियो पर सख्त रुख अपनाते हुए कोतवाली पुलिस द्वारा दो व्यापारियो पर महामारी एक्ट क़ी कार्यवाही क़ी गयी वही फर्राटा भर इधर उधर घूम रहे करीब 50 वाहनो का चालान किया गया है।
बताते चले क़ी महामारी क़ो देख सुबह 8 से 11 आवश्यक वस्तुओ सब्जी, फल, किराना, दूध क़ी दुकानों का समय निर्धारित होने के बावजूद कस्बे में कास्मेटिक, रेडीमेड, कपड़ा, बर्तन आदि क़ी दुकानों के खोले जाने एव कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन क़ी सूचना पर कोतवाल रेखा सिंह द्वारा निरीक्षण कर दुकानदारो क़ो चेतावनी दी गयी। ना मानने पर बैंक आफ बड़ौदा के पास स्थित साहू रेडीमेड गारमेंट के प्रोपराइटर दिनेश साहू एवं फ़ौजी रेडीमेड के संचालक दीपक गुप्ता के खिलाफ महामारी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया इस दौरान बछरावां रोड स्थित यूको बैंक के पास चेकिंग लगा करीब 50 वाहनो का चालान किया गया है। प्रभारी निरीक्षक रेखा सिंह ने बताया क़ी लाउडस्पीकर पर एलाउन्स कर, बैठक आदि के द्वारा व्यापारियो क़ो लाकडाउन के निर्देशो से अवगत कराया गया, जिसके बावजूद उल्लंघन होता देख कार्यवाही क़ी गयी आगे और सख्ती क़ी जाएगी, निर्देश ना मानने वालो के खिलाफ कठोर कार्यवाही होगी।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleगंगा घाटों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे डीएम व एसपी
Next articleराजीव गांधी और सोनिया गांधी के बेहद करीबी पूर्व राज्य मंत्री व विधायक का इलाज के दौरान हुआ निधन