खबर प्रकाशित होने से तहसीलदार सलोन ने मीडिया कर्मी को फोन कर धमकाया

163

सलोन,रायबरेली।अवैध साइकिल स्टैंड का संचालन करवा रहे तहसीलदार की खबर सोसल मीडिया व समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई तो तहसीलदार ने एक मीडिया कर्मी को फोन पर धमकाने लगे।उन्होंने एक मीडिया कर्मी को फोन पर धमकी भरे लहजे में कहा कि अंजाम ठीक नही होगा।शिकायत चाहे एसडीएम से करो या फिर डीएम से साइकिल स्टैंड बगैर टेंडर के ही चलेगा।वही मीडिया कर्मियों ने मामले की जानकारी उच्चधिकारियो को अवगत करा दिया है।
विदित हो कि अवैध साइकिल स्टैंड संचालन की खबर प्रकाशित होने से तहसीलदार अजय कुमार अपना आपा खो बैठे है।जिसके बाद उनके द्वारा एक संवैधानिक पद पर रहते हुए इस तरह की बयानबाजी की गई है।तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता की सरपरस्ती में उस व्यक्ति को स्टैंड संचालन का ठेका दे दिया गया है जो एसडीएम का वीडियो वायरल करवाने से लेकर अवैध पेड़ो की कटान में संलिप्त रहा है।एसडीएम को बदनाम करने वाले को ही साइकिल स्टैंड का ठेका देने वाले तहसीलदार अब मीडिया कर्मियों से बद जबानी पर उतर आए है।रविवार को कई हिंदी दैनिक प्रतिष्टित अखबारों में प्रकाशित खबरों को पढ़ते गुस्से में एक मीडिया कर्मी को फोन कर तहसीलदार अजय कुमार धमकी भरे लहजे में कह रहे है।जो यह कर रहे हो ठीक नही है।अपने को सुधार लो नही तो अंजाम बुरा होगा फ़िर चाहे एसडीएम दिव्या ओझा से शिकायत करना या फिर डीएम वैभव श्रीवास्तव से मैं किसी से डरता नही हूँ।विदित हो कि महाराजगंज में इसी कार्यशैली से डीएम ने इनका तबादला सलोन में किया था।वही सलोन में अपनी विवादास्पद कार्यशैली से एक वन माफियाओ को अवैध साइकिल स्टैंड से दिया।जिसका पैसा किसकी जेब मे जा रहा है,ये बड़ा प्रश्नचिन्ह लगा हुआ है..।

प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleलॉक डाउन में पसरा रहा कस्बे में सन्नाटा
Next articleबारिश और तेज हवा देख अध जले चिता को छोड़ चले गए परिजन