महराजगंज रायबरेली
गढ्ढों में तब्दील महराजगंज दुसौती मार्ग मीडिया की सुर्खियों में आने पर लोक निर्माण विभाग ने जहां आनन फानन में सड़क पर गिट्टी गिराकर पैचिंग का काम शुरू कर दिया वहीं अब पैचिंक की गुणवत्ता व खानापूर्ति से एक बार फिर जनमानस में लोक निर्माण विभाग के प्रति आक्रोश बढ़ रहा है। लोगो का कहना है कि विभाग द्वारा मात्र खानापूर्ति की जा रही है जहां सड़को कुछ गढढों में ही पैचिंग की जा रही है वहीं पैचिंग दूसरे दिन से उखड़ रही है। लोगो ने विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर ली है।
बताते चलें कि महराजगंज से दुसौती मार्ग पूरी तरह गढ्ढों में तब्दील हो गयी है जिसमें राहगीरों का चलना दूभर हो गया था। पिछले दिनांे मीडिया द्वारा सड़क की दुर्दशा को लेकर खबरे प्रकाशित होने के बाद लोक निर्माण विभाग ने सड़क पर पैचिंग का कार्य शुरू तो करवा दिया परन्तु लोगो का कहना है कि विभाग द्वारा मात्र खानापूर्ति की जा रही है सड़क के कुछ बड़े बडे़ गढ्ढों में ही पैचिंग की जा रही है और घटिया किस्म की पैचिंग दूसरे दिन से ही उधड़ना शुरू हो जाती है। ठेकेदारों द्वारा की जा रही मनमानी व सरकारी धन के बन्दरबांट को लेकर लोगो में आक्रोश है। क्षेत्र के लोगो का कहना है कि यदि इसी तरह घटिया पैचिग कर जनता को लालीपाप थमाने का कार्य किया गया तो अब जनता लोक निर्माण विभाग सहित जिम्मेदार विभागों के खिलाफ मोर्चा खोल कर जनआन्दोेलन करेंगे जनता ने जिलाधिकारी से मामले को संज्ञान में लेकर सख्त कार्यवाही किए जाने की भी मांग की है।अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट