खीरो पुलिस इस समय क्षेत्र में चर्चा के विषय से जानी और पहचानी जाती हैं
सरकार के नुमाइंदे ही मुख्यमंत्री के निर्देशों लगा रहे पलीता क्या यही कानून हैं
रायबरेली खीरो-थाना क्षेत्र खीरो मे बीते दिनो पीड़िता की पुत्री के साथ छेड़छाड़ व मारपीट की सिकार हुई युवती की मां ने गांव के ही एक युवक पर गम्भीर आरोप लगा ते हुए खीरो पुलिस को सिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।
यही नहीं पीड़िता न्याय पाने के लिए क्षेत्राधिकारी लालगंज की चौखट पर दस्तक दे चुकी,जब पीड़िता को क्षेत्रीय पुलिस से न्याय नहीं मिला तो पुलिस अधीक्षक रायबरेली की चौखट पर न्याय की गुहार लगाई।
आप को बता दे कि मामला सुन्दरियाखेड़ा मजरे हरीपुर मिर्दहा थाना क्षेत्र खीरो की निवासिनी प्रेमा देवी पत्नी बिन्दास प्रसाद ने बताया कि एक माह पूर्व मेरी पुत्री शुबह; लगभग 6 बजे मेरी जमीन पर रखीं लकड़ी उठाने गई थी, जिससे गांव का ही रामसुमेर पुत्र हनोमान मेरी पुत्री को हांथ पकड़ कर घसीट लिया विरोध करने व चिल्लाने पर आवाज सुनकर मैं भी गईं तो आरोपी मुझकों भी मारापीटा।
घटना की सूचना खीरो पुलिस व लालगंज पुलिस से न्याय न मिलने पर पुलिस अधीक्षक रायबरेली न्याय मांगने पहुंची!
वही पीड़िता ने बताया कि एक माह पूर्व बीतने पर भी खीरो पुलिस न्याय नहीं दे सकी,उधर आरोपी आए दिन पीड़ित महिला को जान से मारने की धमकी देता रहता है!
देखा जाय तो खीरो थाने की पुलिस महिलाओं के मामले पर गम्भीरता से न देखकर टहलाने का कार्य करती है!
सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट