केवल सपा में ही है मौर्य समाज का सम्मान : यादव

371
Raebareli News: केवल सपा में ही है मौर्य समाज का सम्मान : यादव

रायबरेली। सपा के जिलाध्यक्ष राम बहादुर यादव ने मौर्य समाज को समाजवादी पार्टी से जोडऩे को लेकर मौर्य समाज की एक बैठक सुपर मार्केट पार्टी कार्यालय में किया, जिसका आयोजन सपा के जिला उपाध्यक्ष राजेश मौर्या व जिला सचिव जीतेन्द्र मौर्या को दिया गया था।

बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राम बहादुर यादव ने कहा कि पिछड़ी जातियों का मान व सम्मान समाजवादी पार्टी में ही है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मौर्य समाज को बढ़ाने के लिए मौर्य समाज के नेताओं को जिम्मेदारी दी है, मैं जिले में आये विभिन्न ब्लाकों से मौर्य समाज के सपा से जुड़े सभी लोगों का स्वागत व उनसे उम्मीद है वह मौर्य समाज सपा से जुडक़र जिले में ताकत देने का कार्य करेंगे। सपा के महासचिव मो. इलियास ने मौर्य समाज से आये लोगों का भरपूर स्वागत किया और कहा था कि खेत-खलिहान में कार्य करने वाले लोग जब एक झण्डे के नीचे आ जायेगें तभी प्रदेश व देश में इन लोगों का शासन होगा। जिला उपाध्यक्ष राजेश मौर्या ने कहा कि यदि समाज के सभी लोगों का आर्शीवाद मिलता रहेगा तो जितेन्द्र मौर्या, मौर्य समाज की अगुवाई करने में सफल सिद्ध होंगे। जिला सचिव जितेन्द्र मौर्या ने कहा कि मैं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की नीतियों एवं कार्यों से प्रभावित होकर कार्य कर रहा हूं और अपने समाज को आगे ले जाने के लिए हमेशा संघर्ष करता रहूंगा। राम गुलाम ने मौर्य समाज का आवाहन करते हुए कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में ही मौर्य समाज का मान-सम्मान होगा। उनके हाथों को मजबूत करने पर ही मौर्य समाज को जिम्मेदारी मिलेगी। रमेश मौर्या ने कहा कि सपा की सरकार में किसान, दलित, पिछड़ों के लिए योजनाएं बनायी जाती थी, परन्तु भाजपा सरकार में किसानों का उत्पीडऩ हो रहा है। इस मौके पर पवन मौर्या, जगन्नाथ मौर्य (फौजी), सुशील मौर्या, अयोध्या प्रसाद मौर्य, हेमन्त कुशवाहा, शमशेर कुशवाहा, अंकित मौर्य, सोनू मौर्य, महेन्द्र मौर्य, पूनम मौर्य, विद्यावती मौर्य, वन्दना मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन एसएन मौर्य ने किया।

Previous articleवार्षिकोत्सव में बच्चों ने बिखेरी अनोखी छटा
Next articleनवजात शिशु का अधिकार है केएमसी : डा. स्मृति सिंह