नवजात शिशु का अधिकार है केएमसी : डा. स्मृति सिंह

163
Raebareli News: नवजात शिशु का अधिकार है केएमसी : डा. स्मृति सिंह

शिवगढ़ (रायबरेली)। शिवगढ़ राजमहल में स्थित कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब सक्षम शिवगढ़ के सभागार में चल रही राज्य स्तरीय केएमसी नर्स कार्यशाला के पांचवें बैच का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। कार्यशाला में कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब नवीनता के साथ वैज्ञानिक तरीके से नर्सों को कंगारू केयर से रूबरू कराकर उन्हें केएमसी नर्स बनाने का कार्य कर रही है। बताते चलें कि अब तक यूपी कुल 71 कंगारू मदर केअर लाउंज बन चुके हैं। दिसंबर-2018 के अंत तक जिनकी सं या 174 हो जाएगी। राज्य के हर शिशु को केएमसी का अधिकार मिले, मां की गर्माहट के साथ-साथ पर्याप्त दूध व पोषण मिले, इसलिए सात बैचों में कंगारू केयर कार्यशाला आयोजित की गई है। जिसमें प्रत्येक बैच को तीन दिन का कंगारू मदर केयर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पाचवें बैच में कन्नौज से अनीता देवी, पूजा वर्मा, कानपुर देहात से अंकिता सचान, रंजीता संखवार, कानपुर से शोभना यादव, बबली, कौशांबी से नेहा मिश्रा, संजना चौधरी, कुशीनगर से पदमा, पूनम राय, रेनू मौर्या, ललिता सिंह लखीमपुर खीरी से रंजीत कौर, ललितपुर से प्रियंका वैद्य, निधि गोस्वामी, महाराजगंज से अंशिका गुप्ता, विनीता सिंह महोबा से प्रियंका, अर्चना सिंह प्रतापगढ़ से नीलम शुक्ला, वंदना सिंह रायबरेली से ममता देवी, मंदाकिनी यादव सहित नसों को प्रशिक्षण दिया गया। पांचवें बैच के समापन पर मु य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्य कार्यक्रम महिला समाख्या यूपी की निदेशक डॉ. स्मृति सिंह, एंपावरमेंट लैब की निदेशक आरती कुमार, सीएचसी के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी जयराम यादव, डा. एलपी सोनकर व फार्मासिस्ट अनुपम शुक्ला द्वारा सभी केएमसी नर्सों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए डॉ. स्मृति सिंह ने कहा कि केएमसी हर शिशु का अधिकार है जिसे हर नवजात शिशु तक पहुंचाने में केएमसी नर्सें एवं अग्रिमाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। केएमसी हर नवजात शिशु को मिले इसके लिए हमारे समाज को भी आगे आना होगा।

Previous articleकेवल सपा में ही है मौर्य समाज का सम्मान : यादव
Next articleयूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव का स्वागत