प्रतापगढ़। जनपद प्रतापगढ़ के विश्वनाथगंज हाईवे के बगल गुडडू सिंहकिसान के खेत मे खडी फसल को खा रहे है गोवंश एवं गौ अन्य किसानों समेत आसपास के किसानों में हाय तौबा छुट्टा जानवरों से आजिज आ चुके हैं इस क्षेत्र के किसान प्रशासन की उदासीनता के चलते किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच रहे है
जबकि यहां से चंद कदम की दूरी पर सहेरूवा ग्राम सभा में चल रहा है गौशाला बावजूद इसके यहां के किसानों को नहीं मिल रही है राहत योगी सरकार में किसानों की हो रही है दुर्दशा बावजूद इसके जिला प्रशासन आंख मूंद कर बैठा हुआ है और जिम्मेदार लोग इस गंभीर समस्या से दूरी बनाए हुए हैं इतना ही नहीं उसरा गांव में रोड के बगल किसान श्याम लाल पटेल ने बताया कि हमारे लोगों के खेत के आसपास लगभग दो सौ की संख्या में छुट्टा जानवर खेती किसानी को बर्बाद कर दे रहे हैं इस जिले में कोई भी सुनने वाला नहीं है चाहे सत्ता के नेता हो या फिर जिम्मेदार।कैसे सुधरे प्रतापगढ के हालात बडा सवाल ।
अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट