खेलकूद प्रतियोगिता का सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समापन

122
Raebareli News: खेलकूद प्रतियोगिता का सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समापन

रायबरेली। न्यू स्टैण्डर्ड बालिका विद्या मन्दिर में खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। तीन दिनों से चलने वाली खेलकूद प्रतियोगिताओं के समापन में विद्यालय प्रबन्धक शशिकान्त शर्मा, संयुक्त प्रबन्धिका श्रीमती रश्मि शर्मा, प्रधानाचार्य एनएसपीएस त्रिपुला शिवलखन प्रजापति, प्रधानाचार्य तारकेश्वर सिंह, प्राइमरी इंचार्ज श्रीमती संध्या अग्रवाल व कोआर्डिनेटर आरएन सिंह का माल्यार्पण करके सम्मान किया गया। खेल प्रतियोगिताओं में सफल प्रदर्शन करके अपना स्थान बनाने वाले बच्चों को विद्यालय प्रबन्धक ने सम्मानित किया। खेल प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके आजाद हाउस विनर रहा और ट्राफी पर अपना कब्जा किया। दूसरे नम्बर पर (रनर) विवेकानन्द हाउस रहा। बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां नई सोच से परिपूर्ण थी। बच्चों द्वारा मार्शल आर्ट का भी बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। प्रबन्धक ने कहा कि परोक्ष या अपरोक्ष रूप से कार्यक्रम में सहयोग करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाएं व कर्मचारी प्रशंसनीय हैं। उन्होंने बोलते हुए कहा कि बच्चों में असीम ऊर्जा होती है। उनकी क्षमताओं का परिचय करवाने की जरूरत है। पढ़ाई करने के साथ-साथ खेलना भी अवश्यक है। खेल भी शिक्षा का एक अंग है। खेलने से मन प्रसन्न और तन स्वस्थ रहता है। अन्त में प्रबन्धक ने क्रीड़ाध्वज अवरोहण किया। संचालन ज्ञानेन्द्र तिवारी, श्रीमती अमिता गांगुली एवं इरम सिद्दीकी ने किया। इस मौके पर विद्यालय के नितिन सिंह, भावना श्रीवास्तव, प्रमांशु श्रीवास्तव, आरएस पाठक, सार्थक शुक्ला व सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Previous article2019 में समाधान दिवस का रोस्टर जारी
Next articleशिवपाल की पार्टी ने मनाया काला दिवस