डलमऊ रायबरेली
खडेस्वरी आश्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोज किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम में रायबरेली से आए कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया उक्त कार्यक्रम में विज्ञान प्रतियोगिता भी कराई गई जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया कवि सम्मेलन में उन्नाव प्रतापगढ़ रायबरेली से आए कवियों ने अपने गीतों के माध्यम से उपस्थित लोगों का मनोरंजन कराया जहां उन्नाव से आई कवित्री प्रियंका शुक्ला ने अपनी पंक्तियों में कहा ,किसी बेबस को अपना घर का साया कौन देता है
दरख़्तों को भला पतझड़ में छाया कौन देता है इन दो पंक्तियों पर सभी दर्शकों ने तालियां बजाकर प्रियंका शुक्ला का उत्साह वर्धन किया वही शैलेंद्र गुलशन ने अपने शब्दों में कहा ,हवा बना नागरिक बिल का दंगों का आह्वान लिखूंगा, कुत्सित राजनीति वालों को कैसे निष्ठावान लिखूंगा, दंगाइयों के घर-घर जाकर जो हमदर्दी दिख लाते हैं ,गुलशन उनसे जाकर कह दो देखे राजस्थान लिखूंगा वही सौरभ शुक्ला ने अपने शब्दों में कहा हिंदू नमाज का उच्चारण करें और मुस्लिम भी गंगा का पारण करें मजहब होगी यह नफरत मिटाते चले आओ इंसानियत धर्म धारण करें इस मौके पर डलमऊ नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ ने दूरदराज से आए कवियों व कलाकारों को माल्यार्पण कर उनका स्वागत व उनको सम्मानित किया कवि सम्मेलन मंच का संचालन अनुज अवस्थी ने किया इस अवसर पर गोवर्धन सोनकर आनंद त्रिवेदी राकेश पांडे समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।
अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट