गंदगी देख चढ़ा प्रमुख सचिव का पारा, दी चेतावनी

259

रायबरेली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज व कोतवाली के औचक निरीक्षण में पहुंचे प्रमुख सचिव नवनीत सहगल ने सभी अभिलेखों की गहनता से जांच की। दोनों विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप तथा अफरा-तफरी का माहौल रहा।
दोपहर एक बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज का औचक निरीक्षण करने पहुंचे प्रमुख सचिव नवनीत सहगल ने सीएचसी में व्याप्त गंदगी को देखकर अधीक्षक राधा कृष्णन को जमकर फटकार लगाई और सुधारने के निर्देश दिए। दवा स्टाक रजिस्टर की जांच की जिसमें कमी पाई गई, जिस पर भी फटकार लगाई। दवाई स्टाक रूम में स्टाक रजिस्टर दवा से मेल न खाने के चलते भी फटकार लगाई एंव दवाओं में अनियमितता देख बिफर गए, और कड़े लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि, सुधर जाओ वरना कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Previous articleप्रमुख सचिव ने पकड़ा महराजगंज कोतवाल का कारनामा!
Next articleसाधू बन कर वृंदावन में रह रहे थे दो बांग्लादेशी, बनवा लिए थे पैन और आधार