डलमऊ रायबरेली – गदागंज स्थित सीएससी अकैडमी में शुक्रवार को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के द्वारा चलाई गई आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश योजना के शुभारंभ का लाइव टेलीकास्ट किया गया तथा यहां पर प्रवासी मजदूरों, किसानों व गरीबों को योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में शुक्रवार से देश के मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के द्वारा रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए आत्म निर्भर योजना का शुभारंभ किया गया जिसके द्वारा प्रदेश में निवास कर रहे प्रवासी श्रमिक गरीब व मजदूरों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अवसर तलाशने के लिए सरकार द्वारा कोशिश की जा रही है। गदागंज में संचालित सीएससी अकैडमी में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे ब्लाक प्रमुख मीना पांडे ने देश के कोने-कोने से आए हुए श्रमिकों व प्रदेश के किसानों को योजना के विषय में विस्तृत जानकारी दी। अकैडमी संचालक एसबी मौर्य ने बताया कि आत्मनिर्भर योजना गरीबों व प्रवासी श्रमिकों के लिए चलाई जा रही है तथा क्षेत्र में ऐसे लोगों को अकैडमी विशेष सहयोग करती रहेगी योजना का समय समय से प्रचार प्रसार व लाभ दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक व किसान उपस्थित रहे।
विमल मौर्य रिपोर्ट