रायबरेली। डलमऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत खरगपुर कुर्मीआना गांव में अधेड़ की गला घोंटकर निर्मम हत्या कर दी गई। ग्रामीणों में सुबह गांव के किनारे शव को देखा तो उन में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या के पीछे जमीनी विवाद को प्रमुख वजह बताया जा रहा है। ग्रामीणों की मानें तो मृतक जमीनी विवाद का मुकदमा भी जीत चुका था। घटना में उस समय नया मोड़ आ गया जब मृतक के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शराब का आदी था और शराब पीने से उसकी मौत हुई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत खरगपुर कुर्मीआना निवासी राम कृपाल पुत्र कुंवर बहादुर (55) का शव गांव के बाहर पड़ा मिला। ग्रामीण गला घोटकर अधेड़ की हत्या किए जाने की आशंका जता रहे हैं। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों की मानें तो मरता का जमीनी विवाद चल रहा था और उसने हाल ही में विवादित जमीन पर मुकदमा भी जीता था। उधर घटना को लेकर मृतक के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मैं तक शराब का आदी था और शराब पीने से उसकी मौत हुई है। डलमऊ कोतवाली प्रभारी लक्ष्मी कांत मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई होगी।