शहर में हुआ रिदम एकडमी का शुभारम्भ

134

रायबरेली। ‘भरनी है सपनों को सच करने की उड़ान कोई तो पंख लगा दे, भीड़ से अलग दिखूँ ऐसी मेरी पहचान बना दे, कर सकूं हर सपने को साकार ऐसा साहस जगा दे, ला सकूं हर चेहरे पर मुस्कान, ऐ खुदा मुझे इस काबिल बना दे।’
यह लाइने डाॅ. श्रेया के ऊपर सटीक बैठ रहीं है, जिन्होने समाज सेवा के दम पर हर गरीब के चेहरे पर खुशी लाने की ठानी है। समाजसेवा के दम पर नित नई ऊंचाइयों को छूती डाॅ. श्रेया ने रायबरेली के बच्चों को भी नववर्ष पर एक बड़ा तोहफा दिया है। बच्चों के लिए रिदम एकडमी खोली है जिसमें बच्चों को शास्त्री नृत्य, गायन एवं वादन की शिक्षा दी जा रही है। नववर्ष पर शहर के डिग्री कालेज चैराहा के निकट सिटी कार्ट माल के नीचे इस एकडमी का शुभारंभ सलोन विधायक दलबहादुर कोरी, बछरावां विधायक रामनरेश रावत, डीएम संजय खत्री, सीडीओ राकेश कुमार, एएसपी शशिशेखर, एसडीएम सदर, एसडीएम लालगंज द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस एकेडमी का उद्देश्य बच्चों में छिपी प्रतिभाओं को निखारते हुये उन्हें देश के बड़े सम्मानित स्टेज तक पहुंचाना है। रिदम एकेडमी की डायरेक्टर डाॅ. श्रेया ने बताया की यह एकेडमी भारत खण्डे संगीत विद्यापीठ लखनऊ से सम्बद्ध है। उन्होंने बताया की एकेडमी के प्रशिक्षित बच्चे व टीम प्रयागराज कुम्भ मेले में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति देने को तैयार हैं। उन्होने खुद को बड़ा गौरान्वित महसूस करते हुये कहा कि रायबरेली की नृत्य गायन एवं वादन की कला को रिदम एकेडमी के विद्यार्थी देश एवं दुनिया भर मे बिखेरेंगे। इन्हे विभिन्न प्रकार की उपाधियों को प्राप्त करने में भी आसानी होगी। डाॅ. श्रेया ने बताया कि भारत खण्डे का नया सत्र प्रारम्भ हो चुका है।

Previous articleगांव के किनारे मिला अधेड़ का शव, मचा हड़कंप
Next articleपुलिस मुठभेड़ में दबोचा गया प्रधान पति की हत्या का साजिशकर्ता