नकली जीरा मामले में आखिर भाजपाई क्यों हो रहें हैं एक दूसरे के विरोधी?

66

महराजगंज (रायबरेली)। नकली जीरा पर भाजपा विधायक रामनरेश रावत द्वारा पुलिसिया कार्यवाही को पारदर्शी बताने पर खफा कुछ भाजपाइयों एवं एक गुट क़े व्यापारियो द्वारा विधायक रावत की निंदा, खामियाजा भुगतने की चेतावनी व गैर जनपदीय होने का ताना मारने की बयानबाजी होता देख विधायक रामनरेश रावत क़े समर्थन मे उतरते हुए ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह ने गैर जनपदीय बयान पर कहा की विधायक रामनरेश रावत जनता क़े सुख दुःख मे हमेशा शामिल रह क्षेत्र मे सबका साथ सबका विकास नारे को सार्थक कर रहे वह बराबर जनता क़े बीच बने रहते है,वही विधायक की बात का समर्थन करते हुए श्री सिंह ने कहा की फूलझाडू की जड़ औषधि है ना की उसका बीज,नकली जीरा प्रकरण मे पुलिस सही जांच कर मिलावटखोरों पर कड़ी कार्यवाही करे। वही भाजपा मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश वर्मा का कहना है विधायक रावत ने जो भी कहा वह पूरी तरह सही मिलावटखोरो पर पूर्ण अंकुश लगते हुए पुलिस व खाद्य विभाग द्वारा कठोर कार्यवाही करना चाहिए, विरोधियों का आरोप निराधार है विधायक रावत का जनता के प्रति हमेशा लगाव रहता है। वरिष्ठ भाजपाई विद्यासागर अवस्थी ने कहा की विधायक रावत पर लांछन लगाने वाले अपने गिरेबां मे झांक कर देखे, कोतवाली पुलिस ने मानवता क़े दुश्मन मिलावटखोरों पर कार्यवाही कर कड़ा सबक सिखाने का कार्य किया है। करणी सेना क़े जिला अध्यक्ष ऋषि सिंह ने कहा की मिलावटखोरी पर बसपाई व्यापारी नेताओ द्वारा राजनीति करना बिल्कुल गलत है। विधायक रामनरेश रावत द्वारा पुलिस की कार्यवाही को सही बताने का समर्थन करते हुई करणी सेना क़े जिला अध्यक्ष ने कहा की वह विधायक से पूरी तरह सहमत है कोतवाली पुलिस प्रशंसा की पात्र है।

अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleशीत लहर के बढ़ते सितम को देखते जिलाधिकारी ने 2 दिन की अवकाश की करी घोषणा
Next articleहाड़तोड़ ठंड से लाचार नजर आए लोग