हाड़तोड़ ठंड से लाचार नजर आए लोग

40

रायबरेली। बर्फीली हवा से कांपते लोग लुढ़कते पारा से आम जनजीवन प्रभावित ठंड में ठिठुरते बच्चे पहुंच रहे स्कूल मंगलवार से सूर्य भगवान नहीं दिखाई दिए बुधवार को आसमान पर छाए रहे घने बादल दिन भर लोगों को इंतजार रहा सूर्य भगवान का लोग ठंड से बचने के लिए आग का सहारा लेते हुए वह ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने स्कूल बंद होने का तो आदेश नहीं दिया लेकिन ठंड के चलते बच्चों के स्कूल जाने में समय का परिवर्तन किया शीतलहर का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। हाड़तोड़ ठंड के आगे लोग अब लाचार नजर आ रहे हैं। तापमान दिनप्रतिदिन नीचे गिर रहा है। पिछले 24 घंटों से सूर्य की हल्की सी रोशनी तक नहीं पहुंची है। बुधवार को भी हालात सुधरने के आसार नहीं दिखें। बाजारों में गर्म कपड़ों की बिक्री बढ गई। गर्म कपड़ों के बावजूद लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल पा रही है। ठंड के आगे लोग बेबस नजर आए दुकानदार आग जलाकर दिनभर ठंड से निपटते रहे ठंड बढाई लोगों की बेचैनी शाम होते ही लोग अपने-अपने घरों में दुबक गए ठंड की वजह से सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा बाजारों में भीड़ कम दिखाई दी ठंड से ठिठुरते रहे मुसाफिर।

अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा

Previous articleनकली जीरा मामले में आखिर भाजपाई क्यों हो रहें हैं एक दूसरे के विरोधी?
Next articleये क्या!! किसानों ने किससे परेशान होकर आत्महत्या की दे डाली चेतावनी