प्रतापगढ
रानीगंज कोतवाली के मुनि का पूरवा निवासी प्रेम चंद पांडेय की पुत्री लाली देवी उम्र 8 वर्ष, को गत दिनों ग्राम सभा के गैर विरादरी के दबंगो द्वारा, दरवाजे के पास नल पर नहाते समय गोली मार दी गयी थी, जो इस समय आइसीयू में जीवन व मौत से जंग लड़ रही है, इसकी सूचना गायत्री गंगा परिवार राजगढ़ प्रतापगढ़, के संरक्षक बाबू चन्द्र बली सिंह को मिली, वे तुरंत प्रेम चंद पांडेय को अपने घर बुलाकर 20हजार रुपया आर्थिक सहयोगराशि प्रदान किया साथ ही,और यथा संभव मदद का भरोसा दिलाया, पीड़ित परिवार सहयोग राशि पाकर गायत्री गंगा परिवार के प्रति आभार जताया।व ईस्वर से प्रार्थना किया कि यह परिवार इसी तरह सदैव, फलता फूलता रहे जिससे कि समाज के पीड़ित लोगों का आगे भी सहारा बन सके।जो भी हो हाल के दिनों में व पहले भी गायत्री गंगा परिवार जिस तरह से समाज के पीड़ित लोगों की मदद कर रहा है इससे तो यह सिद्ध हो गया कि समाज के अन्य तथाकथित समाज सेवा की दम्भ भरने वाले लोग इस परिवार के आगे बौना साबित हो रहे है ,इसमें दो राय नही।बता दे कि लॉक डॉउन हो या फिर आग से पीड़ित लोग हो सूचना पाते ही यह परिवार अपने जनपद ही नही, पूरे राज्य में एक सूचना मात्र पर दौड पड़ता है।समाज में इस परिवार की चर्चा जोर शोर से गली चौराहो में गूंज रही है। की धन्य हो गायत्री गंगा परिवार वास्तव में इसे कहते है समाज सेवा।
अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट