गोल्डेन पंच से लुभाने आये थे वोटरों को,लेकिन ग्रामीणों ने दे दिया उल्टा पंच और फिर हुआ ये

453

सलोन रायबरेली-पँचायत चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मतदाताओं को बंटने जा रही चार पेटी शराब को ग्रामीणों ने पकड़ लिया।जबकि बाइक सवार लोग शराब की पेटी को भूसे में फेंक कर भाग निकले।सूचना पर पहुँची पीआरवी 1738 ने देशी शराब को जब्त करते हुए पुलिस के सुपुद्र कर दिया।खबर भेजे जाने तक पुलिस ने मुकदमा नही दर्ज किया था।सलोन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा मीरजहाँपुर से सऊद अहमद उर्फ सब्बन की पत्नी नाजनीन बीबी ग्राम प्रधानी का चुनाव लड़ रही है।ग्रामीणों के मुताबिक मंगलवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन इस्तखार उर्फ अन्नू नेता पुत्र सगीर अहमद, इस्तियाक अहमद, बबलू पुत्र ननकऊ दो मोटर साइकिल से चार पेटी गोल्डेन पंच ब्रांड की देशी शराब गांव में बाटने जा रहे थे।इसी बीच ग्रामीणों ने बाइक सवारों को दौड़ा लिया।जिसके बाद बाइक सवार चैन का पुरवा गांव में मंजर के खेत मे भूसे के ऊपर शराब की पेटी फेक कर भाग निकले।वही ग्रामीणों ने डायल 112 पीआरवी 1738 को सूचना दे दी।जिसके बाद मौके पर पहुची 112 नम्बर पुलिस ने स्थानीय कोतवाली में पुलिस को चार पेटी गोल्डेन पंच की शराब सुपुद्र करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया की चार पेटी शराब ब्रांड गोल्डेन पंच पकड़े जाने की सूचना मिली है।मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया गया है।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleयुवा दिलो की धडकन का नाम- सन्दीप शुक्ला
Next articleगल्ला व्यवसाई की मार्ग दुर्घटना में हुई मौत