रायबरेली। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के बचत भवन में त्रिपुला सहित कई क्षेत्रों में अस्थाई गोवंश आश्रय स्थलों की स्थापना क्रियान्वयन संचालन व प्रबन्धन आदि के सम्बन्ध में निर्देश दिये कि अस्थाई गोवंश आश्रय स्थलों पर गोवंश रखवाने उनके चारे व पीने के पानी की व्यवस्था भी दुरूस्त रखी जायेगी। गोवंश बछड़े आदि को चिन्हित कर आवारा छोड़ने वाले डेरी संचालक को भी चेताया की गोंवश बछड़े को आवारा छोड़ने पर संचलकों पर कार्यवाही की जायेगी। अस्थाई गौशाला के निर्माण हेतु पूरी तरह से सभी सम्बन्धित से बैठक आदि कर अपने-अपने क्षेत्रों में निराश्रित व आवारा गोवंश चिन्हित कर अस्थायी गौशाला पर रखने की तैयारी पूर्ण करंे। उन्होंने कहा कि गोवंश आश्रय स्थलों व निराश्रित पशुआश्रय स्थलों का अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं। इसे प्रत्येक दशा में पूर्ण किया जाये। एसडीएम, पशु चिकित्साधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, प्रधान आदि स्वयं सेवी संस्थाओं के आदि जन विशेष ध्यान दें। इस मौके पर सीडीओ राकेश कुमार, एडीएम एफआर डाॅ. राजेश कुमार प्रजापति, एडी सूचना प्रमोद कुमार, जीपी सिंह व परियोजना प्रबन्धक आदि सहित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी सहित ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।