तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न, प्रतिभागियों को मिले प्रमाण पत्र

122
प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित करते अतिथिगण

रायबरेली। तीन दिवसीय खाद्य प्रसंस्करण जागरूकता शिविर का आयोजन विकास खंड सलोन न्याय पंचायत सूची की ग्राम पंचायत बघौला के ग्राम फरीदगढ़ में किया गया। ग्राम स्वरोजगार योजना कौशल विकास प्रशिक्षण उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तर प्रदेश के राजकीय फल संरक्षण केंद्र रायबरेली द्वारा संचालित इस कार्यक्रम में बुधवार को ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राम सजीवन यादव बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे एवं अध्यक्षता ग्राम प्रधान हरिमोहन ने की। पूर्व ब्लाक प्रमुख राम सजीवन यादव ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण से बेरोजगारों को स्वरोजगार अपनाने का अवसर मिलता है। ग्राम प्रधान हरिमोहन ने कहा कि इस प्रशिक्षण से फल सब्जियों से बनने वाले पदार्थ जैसे अचार, मुरब्बा, जेम, जेली टोमेटो साॅस, मसाला, सुखाना, पीसना, पैकिंग करना एवं पापड़ बनाने के साथ-साथ तिलहन, दलहन के क्षेत्र में भी लघु उद्योग के सहारे रोजगार से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्रभारी फल संरक्षण केंद्र जगतपाल कौशल व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास प्रशिक्षण के अनुभवी सेवानिवृत्त प्रभारी अधिकारी रामकेवल यादव असगरी उपस्थित रहे। संचालन एसएस पांडे एवं आभार ज्ञापन रमेश कुमार गौड़ ने किया गया। इसी प्रशिक्षण का समापन ग्राम प्रधान हरिमोहन द्वारा किया गया जिसमें सेवानिवृत्त प्रभारी अधिकारी रामकेवल यादव, वर्तमान प्रभारी अधिकारी जगतपाल कौशल, रूपा महिला गृह उद्योग संचालक रूपा गुप्ता, सहयोगी विजयलक्ष्मी एवं अरुण कुमार अवस्थी उपस्थित रहे। समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। प्रतिभागी नीलम, सपना, पूनम, मनीष सहित अन्य लोगों ने प्रशिक्षण को काफी प्रभावशाली बताया। सभी ने कहा कि इस प्रशिक्षण से हम लोग भविष्य में लघु उद्योग स्थापित कर सकेंगे।

Previous articleकिसी भी दशा में नहीं होना चाहिए बोर्ड परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ : डीएम
Next articleगोवंश आश्रय स्थलों पर दुरूस्त रखी जाए चारे-पीने की व्यवस्था: डीएम