गौमांस बेचने जा रहे युवकों के साथ हो गई ऐसी घटना ,एक हुआ फरार तो दूसरा हुआ गिरफ्तार

435

सलोन रायबरेली-क्षेत्र के बसारत अली का पुरवा के समीप टेड़वा पुल पर गौमांस लेकर बेचने जा रहे बाइक सवार युवक दूसरी बाइक से टकरा गया।वही प्रतिबंधित मांस पालीथिन से गिरकर सड़क पर बिखर गया।इस दौरान दो बाइक पर सवार पांच लोग में चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।वही प्रतिबंधित मांस देखते ही ग्रामीणों का पारा सातवे आसमान पर पहुँच गया।जिसके बाद तालाब में मांस फेक रहा युवक मौके से भाग निकला।जबकि एक युवक मौके से पकड़ा गया।सूचना पर पहुँची पुलिस ने मांस को गड्ढे में दफनवा कर ग्रामीणों के गुस्से को शांत किया।सलोन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बसारत अली का पुरवा निवासी प्रताप पुत्र लालचंद अपनी माँ केशरदेवी और मामी सीता देवी को खेत से लेकर घर लौट रहा था।तभी बसारत अली का पुरवा और टेढ़वा पुल के बीच सलोन की तरफ से जा रहे बाइक सवार दो युवकों की बाइक प्रताप से टकरा गई।जिससे प्रताप समेत बाइक पर बैठी दो महिलाये और दूसरी बाइक पर सवार एक युवक समेत चार लोग घायल हो गए।तभी पालीथिन से प्रतिबंधित मांस सड़क पर गिर कर बिखर गया।ग्रामीणों को अपनी तरफ आता देख युवक प्रतिबंधित मांस को तालाब में फेकने लगा।जब कि एक युवक मौके से भाग निकला।घटना स्थल पर एकत्र आक्रोशित ग्रामीणों ने युवक को दबोच लिया।थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि मुस्तकीम पुत्र जमील को ग्रामीणों ने पकड़कर डायल 112 के सुपुद्र किया है।मांस को दफ़नवा कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleविधायक अदिति सिंह ने जिला महिला चिकित्सालय को दिये रु. 50 लाख
Next articleएलटू हॉस्पिटल में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात युवती से संविदा कर्मचारी ने किया छेड़खानी