गौशाला से निकला सांड, कुएं में गिरा

89

हरदासपुर (रायबरेली)। छुट्टा जानवरो के से किसानों की परेशानी कुछ हद तक ही कम हो पाई है।किसान जानवरो को कान्हा गोवंश विहार त्रिपुला में जमा कर आते है,किन्तु उन्हें कुछ दिन में ही छोड़ दिया जाता है।ये छूटे आवारा जानवर किसानों के लिए मुसीबत खड़ी कर देते है।

ऐसा ही मामला मिल एरिया थाना क्षेत्र के हरदासपुर में घटा।जहां गोवंश विहार से छोड़ा गया आवारा काला रंग का सांड़ किसान देशराज के घर के सामने आधी रात में कुएं में गिर गया।किसी तरह किसान ने पूरे परिवार के साथ सांड को रस्से के सहारे कुएं में डूबने से बचाया।सुबह मामला डायल 100 तक पहुँच गया।डायल 100 की पीआरवी 1742 मौके पर पहुँची।उन्होंने बताया कि कुएं में पानी भरकर सांड को बाहर निकाला जा सकता है।इसके बाद सूचना दमकल विभाग को दी गयी।वहां से पहुचे कर्मचारियों ने रस्सी व ग्रामीणों के सहारे सांड को सकुशल बाहर निकाल लिया।सांड के कुएं से निकलने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

अनुज मौर्य / पवन मौर्य रिपोर्ट

Previous articleबिजली की चपेट में आने से दिहाड़ी मजदूर की मौत
Next articleजो अन्याय व अत्याचार के विरुद्ध संघर्षरत है, वही परशुराम है : सिद्धार्थ त्रिवेदी,