ग्रामीणों ने किस कार्य के लिए ब्लॉक प्रमुख को दिया धन्यवाद

34

महराजगंज रायबरेली
क्षेत्र के खेरवा मजरे मुरैनी में क्षेत्र पंचायत से 185 मीटर इंटरलाकिंग मार्ग का शिलान्यास ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह ने किया।खेरवा गांव के ग्रामीणों ने इंटरलाकिंग मार्ग का निर्माण शुरु होने पर ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।
बताते चलें कि महराजगंज से ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह ने ब्लाक प्रमुख बनने के बाद से ही क्षेत्र पंचायत से क्षेत्र के चहुमुखी विकास करने पर विशेष ध्यान दिया। इसी का नतीजा रहा कि क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों मे क्षेत्र पंचायत से विकास कार्य हुए हैं। इस वित्तीय वर्ष में जहां अटरा, बारी गोहन्ना, मऊ व मोन में लगभग 2किमी इंटरलाकिंग निर्माण किया। वहीं खेरवा में 185मीटर, नारायणपुर में 215 मीटर, कक्केपुर में 200 मीटर इंटरलाकिंग, मऊ में 480 मीटर नाली निर्माण व ताजुद्दीन पर खडंजे का पुर्ननिर्माण चल रहा है।ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि क्षेत्र पंचायत का विकास कार्य ब्लाक की प्रत्येक ग्राम पंचायतों मे बिना किसी भेदभाव के पहुंचाने का भरसक प्रयास रहा है।क्षेत्र के जरुरत मंदों को सर्वसुलभ श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए मेरे दरवाजे हमेशा से खुले थे और खुले रहेंगें, उनके कार्यों को अपना कार्य समझ उनको सुलझाने का भरसक प्रयास रहा।इस अवसर पर रणविजय सिंह,शिवमोहन सिंह, अनंगपाल सिंह, संदीप सिंह, ललऊ सिंह, भारत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleमदद क़ी दीवाल’ मुहिम क़े तहत जरूरतमंद एवं निराश्रित महिलाओ क़ो कंबल वितरित किया गया
Next articleराशनकार्ड से परिवार के सदस्यों के नाम ही हो गए गायब,कार्डधारक हो रहे परेशान