राशनकार्ड से परिवार के सदस्यों के नाम ही हो गए गायब,कार्डधारक हो रहे परेशान

30

महराजगंज रायबरेली
राशन कार्ड से परिवार के सदस्यों के नाम हटाए जाने से कार्डधारक परेशान बने हैं और वह कोटेदार एवं दलालों के चक्कर काटने को मजबूर हैं। दर्जनों कार्डधारकों ने विभाग पर मनमानी का आरोप लगाया है। विकास खण्ड अमावां में पात्र गृहस्थी कार्डधारकों के राशन कार्ड से परिवार के सदस्यों के नाम हटा दिए गए। कई कार्डधारकों के राशन कार्ड में केवल महिला मुखिया का ही नाम अंकित है, बाकी परिवार के सभी सदस्यों के नाम हटा दिए गए हैं। किसी किसी का मुखिया को छोड़ कर पूरे परिवार का ही राशन कार्ड से नाम काट दिया गया है।क्षेत्र के दर्जनों कार्डधारकों ने बताया कि उनके द्वारा कई बार राशन विक्रेता के पास सभी सदस्यों के आधार कार्ड की छाया प्रति उपलब्ध कराई गई। लेकिन इसके बाद भी उनके कार्ड से परिवार के सदस्यों के नाम अभी तक नहीं जोड़े गए।, कार्डधारकों ने राशन विक्रेता एवं विभाग पर सांठ-गांठ का आरोप लगाया है। इस समस्या से कार्डधारक परेशान हैं। कई गरीब परिवार जो कि प्रतिमाह मिलने वाले राशन से ही पूरे माह का गुजारा करते थे लेकिन उन्हें केवल एक ही यूनिट का पांच किलो राशन मिलता है तो किसी का राशन ही साफ हो गया। जिससे उनके परिवार का एक माह तक कैसे गुजरा होगा यह समस्या गरीब परिवारों के समक्ष बनी हुई है। इस समस्या से राघवेंद्र, राबिया, शांति, मोहिनी, रागिनी सहित दर्जनों गरीब परिवार पीड़ित हैं। सभी ने जांचकरा कार्रवाई की मांग की है।

Previous articleग्रामीणों ने किस कार्य के लिए ब्लॉक प्रमुख को दिया धन्यवाद
Next articleतस्करो की हमसफ़र बनी वन विभाग,डीएफओ की फटकार के बाद भी रेंजर बने वन माफियाओ के सलाहकार