रायबरेली। बैंक आफ बड़ौदा के 111वें स्थापना दिवस के अवसर पर बैंक आफ बड़ौदा रायबरेली मुख्य शाखा परिसर में वृहद ग्राहक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता बैंक आफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख अनन्य कुमार मिश्र ने की। ग्राहक गोष्ठी का आरम्भ जनपद के व्यक्तियों एवं बैंक के अधिकारियों ने केक काटकर किया। आरम्भ में क्षेत्रीय प्रमुख अनन्य कुमार मिश्र ने बैंक ऑफ बड़ौदा की 108 में खुली पहली शाखा के अपने अनुभव साझा करते हुए ग्राहकों के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता की चर्चा की। उन्होंने बताया कि इस वर्ष स्थापना दिवस समारोह की प्रमुख थीम ‘ग्राहक प्रेति बैंकिंग’ है। शाखा के प्रबंधक शम्भू कुमार झा ने शाखा को शहर व जनपद में मिले स्नेह और सहयोग की चर्चा करते हुए ग्राहकों के परिचर्चा में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया। जनपद के प्रमुख व्यवसायी सुक्खूलाल चांदवानी ने शाखा के मुख्य प्रबंधक व स्टाफ सदस्यों की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की। उद्योगपति वाईके गुप्ता ने कहा कि बैंक आफ बड़ौदा उद्योगों के लिए पालने का कार्य करती है। उन्होंने शाखा प्रबंधक से परिसर के बाहर पार्किंग व्यवस्था को सुचारू बनाने का अनुरोध किया। क्षेत्रीय उपक्षेत्रीय प्रमुख आनन्द कुमार द्वारा ग्रहाकों को छोटे एवं मध्यम उद्योगों के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा की दी गयी। व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा इस क्षेत्र के लिए बेहद कम ब्याजदरों पर ऋण सुविधाएं प्रदान कर रहा है। शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक ऋण ने ग्राहकों को ऋण प्रस्तावों के त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया। अंत में शाखा की ओर से वरिष्ठ प्रबंधक रवि प्रकाश मिश्र ने सभी आगन्तुकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बेहतर बैंक ग्राहक संबंधों का आश्वासन दिया। इस अवसर पर शाखा के सभी स्टाफ सदस्य एवं कई गणमान्य ग्राहक उपस्थित रहे।