नसीराबाद (रायबरेली)। बीती रात अज्ञात चोरों ने एक किसान के घर का दरवाज़ा तोड़ कर 30 हजार की नगदी व लगभग दो लाख के सोने चांदी के जेवर पार कर पुलिस नये साल की पहली चुनौती दे दी। सवेरे घटना की जानकारी मिलने पर भुक्तभोगी ने 100 नंबर डायल पुलिस तथा नसीराबाद थाना पुलिस को सूचना दी सूचना मिलने पर पहले सो नंबर पुलिस फिर नसीराबाद थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना की तहकीकात की बावजूद इसके समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हो सका।
मंगलवार की रात नसीरबाद थाना क्षेत्र गांव पूरे दर्शन मजरे बिन्नावॉ निवासी सुनील कुमार पुत्र श्यामलाल अपने परिजनों के साथ चाचा के घर सोने चले गए थे जिसका फायदा उठाकर चोरों ने उनके बंद घर की कुंडी काटकर और दरवाज़ा के कुन्डी का ताला तोड़ कर घर के अंदर घुसे फिर चोरों ने कमरे में रखी अलमारी और पेटी से 30 हज़ार की नक़दी,लगभग दो लाख की मालियत के सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए इसके साथ ही घर में रखे कीमती सामान भी उठा ले गए सुबह जब परिजन घर लौटे तो उन्होंने देखा कि घर का दरवाज़ा टूटा पड़ा है और कमरों में सारा सामान फैला हुआ है घर का हाल देख परिजनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया शोर सुनकर मौक़े पर तमाम ग्रामीणों का मजमा लग गया |बाद में पुलिस तहकीकात करने गॉव पहुँची और थाने में तहरीर देने की सलाह देकर लौट गयी बाद में पीड़ित ने थाने में घटना की तहरीर दी लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया, उधर थाना प्रभारी धीरेंद्र कुमार यादव का कहना है कि तहरीर मिल गई है पुलिस जांच पड़ताल कर रही है जांच पूरी होते ही मामला दर्ज होगा और शीघ्र ही चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
अनुज मौर्य /मुस्तकीम अहमद रिपोर्ट