घायल तड़पते रहे अस्पताल में लेकिन धरती के भगवान नही निकले घर से बाहर

232

सलोन,रायबरेली।सलोन पीएचसी पर तैनात एक डॉक्टर से अब मरीजो को जिल्लत झेलनी पड़ती है।डॉक्टर की राजशाही ठाठ से खुद अस्पातल का स्टॉप परेशान है।मारपीट में घायल दम्पत्ति और उसके बच्चे को मेडिकल करने के लिए पीड़ित परिजनों को डाक्टर की फटकार खानी पड़ी है।हालांकि प्रभारी चिकित्साधिकारी ने कई बार फोन कर पीड़ितों के मेडिकल के लिए डॉक्टर अमित सचान को अस्पातल जाने का निर्देश दिया था।लेकिन अपनी हनक के आगे डॉक्टर ने किसी की नही सुनी।जानकारी के मुताबिक सलोन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा रामपुर कसिहा निवासी लालजी पटेल के पुत्र सोनू पटेल को सोमवार की रात गांव के ही गगन नाइ और शुभ सिंह ने पीट दिया था।मंगलवार की सुबह पीड़ित युवक के परिजन आरोपी पक्ष घर उलहना लेकर पहुँच गये की उनके लड़के सोनू को बेवजह क्यो पीटा गया।आरोप है कि बात बात में दबंगो ने लाठियां निकाल ली।आरोप है कि सौम्य सिंह वा उसके साथियों ने पीड़ित परिवार को दौड़ा-दौड़ा कर लाठियों से पीटा।जिससे पति पत्नी समेत चार लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए।घायल लालजी पटेल,पत्नी कमलेशा,बेटी वा बेटा कोतवाली पहुँचे।आनन फानन पुलिस ने सभी घायलो को मेडिकल के लिए सुबह नौ बजे पीएचसी सलोन भेज दिया।लेकिन यहां तैनात डॉक्टर अमित सचान घायलो के देखने नही पहुचे।पीड़ित परिवार के लोगो ने डॉक्टर अमित सचान पर आरोप लगाया कि जब उनके आवास पर उनको बुलाने गये तो डॉक्टर अमित सचान ने यह कहकर भगा दिया कि ज्यादा जल्दी हो तो कही और चले जाओ,तीन बजे के पहले मेडिकल नही होगा।पीड़ितो ने सम्बन्ध में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर पीके बैसवार को बताया।प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर अमित सचान को फटकार भी लगाई।लेकिन खबर लिखे जाने तक पीड़ितों के मेडिकल के लिए डॉक्टर पीएचसी में नही उपस्थित हुआ था।सलोन कोतवाल बृजमोहन ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपियो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleपंचवटी की राहत सामग्री से पीड़ितों को पहुंची राहत:
Next articleकोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम मे हुई अगर लापरवाही तो कार्यवाही के लिए रहे तैयार:जिलाधिकारी