चयनित होने के बावजूद आशा बहू की नहीं की जा रही है तैनाती

60

ऊंचाहार रायबरेली
पिछले 3 सालों से चयनित आशा बहू के चयनित होने के बावजूद काम न देने का मामला प्रकाश में आया है पीड़िता ने तहसील दिवस में शिकायती पत्र देकर जल्द ही तैनाती की मांग की है तहसील क्षेत्र के पूरे चाहिल मजरे कंदरावा निवासी कांति मौर्या पत्नी संतराम का आरोप है कि 3 वर्ष पूर्व उनका चयन आशा बहू पद के लिए कंदरावा ग्राम सभा के पूरे चाहिल, पूरे भैरौ, पूरे शमशेर व पूरे गुर्जर का पुरवा गांवों के लिए हुआ था आरोप है कि इतने दिन बीत जाने के बावजूद सीएचसी अधीक्षक द्वारा कांति मौर्या से आशा का कार्य नहीं लिया जा रहा है उक्त गांव में दूसरे क्षेत्र की आशा से कार्य कराया जा रहा है जब जबकि उसी क्षेत्र में आशा बहू मौजूद है जो कि देर सवेरे लोगों की मदद भी करती है लेकिन बिना किसी कारण के आशा बहू से कार्य ना करा कर दूसरे से कराया जा रहा है वहीं पीड़िता ने बताया कि वह आर्थिक तंगी से जूझ रही है हमारे आय का कोई दूसरा जरिया भी नहीं है फिलहाल पीड़िता ने उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर अपनी जल्द चल तैनाती की मांग की है वही सवाल स्वास्थ्य विभाग पर भी उठता है आखिर कितने सालों से उक्त महिला को क्यों परेशान किया जा रहा है जब महिला का चयन आशा बहू पद के लिए हो चुका है तो उक्त गांव में दूसरे क्षेत्र की आशा बहू से कार्य क्यों कराया जा रहा है

मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleतहसील दिवस में आई 139 शिकायतों में से 17 शिकायतें मौके पर निस्तारित
Next articleशिक्षक संकुल और प्रधानाध्यापको के कठिन परिश्रम तथा मोहल्ला पाठशाला संचालन द्वारा प्राप्त होगा प्रेरणा लक्ष्य – राजेश प्रताप ए आर पी