तहसील दिवस में आई 139 शिकायतों में से 17 शिकायतें मौके पर निस्तारित

49

ऊंचाहार रायबरेली

तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम में एडीएम प्रशासन व एडिशनल एसपी ने आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना तहसील दिवस में कुल 139 शिकायतें आई जिसमें 17 शिकायतें मौके पर निस्तारित की गई शनिवार को ऊंचाहार तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम में एडीएम प्रशासन राम अभिलाष व एडिशनल एसपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना तहसील दिवस में राजस्व विभाग से संबंधित 36 शिकायतें, विकास विभाग से संबंधित 47 शिकायतें, विद्युत विभाग से संबंधित 8 शिकायतें, पुलिस विभाग से संबंधित 36 शिकायतें हैं, आपूर्ति विभाग से संबंधित 8 शिकायतें,
वन विभाग से संबंधित 4 शिकायतें जिसमें से 17 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया बाकी बचे शिकायती पत्रों के लिए टीम बनाकर मौके पर भेजी गई है इस मौके पर एसडीएम राजेंद्र प्रसाद शुक्ला, तहसीलदार अभिनव पाठक, कोतवाल ऊंचाहार विनोद कुमार सिंह, कोतवाल जगतपुर अजीत विद्यार्थी, थानाध्यक्ष गदागंज अमरनाथ यादव, एक्स ई एन दिलीप कुमार, ACO चिंता कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी अनिल त्रिपाठी, खंड विकास अधिकारी विजयंत कुमार सिंह सहित तहसील के व जिले के अन्य आला अधिकारी मौजूद रहे।

मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous article जिले के बीकापुर में मुख्य राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस 
Next articleचयनित होने के बावजूद आशा बहू की नहीं की जा रही है तैनाती