डलमऊ रायबरेली – डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में लगभग सैकड़ों गांव में पिछले चार दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते बिजली आपूर्ति बाधित है बताते चलें कि डलमऊ क्षेत्र के जोहवा नटकी , आंबा , नरसवा , 14 मील , नरेंद्रपुर , मखदुमपुर , देवली कोइली का पुरवा , पूरे गौतमन , पूरे तिलँगा , काशीपुर , कर्कसा , भगवल बुजुर्ग मेड़ौली , पूरे बच्चा सिंह आदि जैसे तहसील क्षेत्र के सैकड़ों गांव में बिजली आपूर्ति नहीं पहुंच पा रही हैं आलम यह है कि सैकड़ों गांव में निवास कर रहे ग्रामीणों को अपने मोबाइल , इमरजेंसी आदि जैसी सेवाओं को चार्ज करने के लिए दूर जाना पड़ रहा है लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण आंबा गांव के पास पिछले 3 दिनों से बिजली का खंभा टूटा पड़ा हुआ है शुक्रवार को खबर लिखे जाने तक शिकायत के बाद भी कोई भी बिजली कर्मचारी देखने नहीं पहुंचा जबकि विभिन्न गांव के ग्रामीणों ने इसकी शिकायत ट्विटर के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से की है ।
विमल मौर्य रिपोर्ट