पीड़ित महिला ने चौकी इंचार्ज पर लगाया गंभीर आरोप

30

डलमऊ रायबरेली – डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने मुराई बाग चौकी इंचार्ज पर एक पारिवारिक जमीन के मामले में विपक्ष की पार्टी से मिलकर महिला के घर में ताला के ऊपर ताला लगवाने का आरोप लगाया है प्राप्त जानकारी के अनुसार डलमऊ क्षेत्र के पूरे कोइली मजरे सराय दिलावर निवासी रामकली पत्नी पारसनाथ ने उपजिलाधिकारी डलमऊ राम कुमार शुक्ला को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराते हुए बताया कि वह एक पारिवारिक जमीन में सुखलाल , रामखेलावन को मिलाकर एक तिहाई की हिस्सेदार है जिसमें वह अपने हिस्से की भूमि पर मकान बनवा रखा है जिसमें सुखलाल तथा रामखेलावन की पत्नी दसउ व उसकी पुत्री कल्लो देवी ने मुराई बाग चौकी इंचार्ज देवेंद्र अवस्थी से मिलकर उसके मकान के एक कमरे में बंद ताले के ऊपर ताला लगवा दिया है पीड़िता ने बताया कि गांव का ही एक रहने वाला व्यक्ति भागीरथ पुत्र शंकर द्वारा जबरन उसके मकान पर कब्जा जमाने के लिए उक्त जमीन का बैनामा करवाए जाने का दावा किया जा रहा है जबकि मकान पीड़िता का है और दूसरा कैसे बैनामा कर सकता है पीड़िता ने बताया कि वह हरिजन जाति की महिला है और भागीरथ लोध जाति का व्यक्ति है तो उसके नाम कैसे बैनामा हो सकता है पीड़िता ने बताया कि गांव में लोध वर्ग बाहुल्य होने के कारण सुखलाल व रामखेलावन के परिवार पर दबाव बनाकर तथा चौकी इंचार्ज डलमऊ को मिलाकर भगीरथ द्वारा उसके मकान पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है जिसकी मामले को लेकर एसडीएम कोर्ट में एक याचिका भी पीड़िता द्वारा कर रखा गया है जिसकी पेसी एसडीएम कोर्ट डलमऊ में 23 सितंबर 2021 को है देखा जाए तो मुराई बाग चौकी इंचार्ज देवेंद्र अवस्थी पर इससे पहले भी क्षेत्रीय लोगों ने रुपया पैसा का लेन देन कर कई मामलों में दखल देने के कई आरोप लगाए गए हैं पीड़िता ने उपजिलाधिकारी डलमऊ से न्याय की गुहार लगाई है ।

विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleचार दिनों से सैकड़ो गांवो में नहीं पहुंच रही बिजली
Next articleमहिलाओं के साथ घरेलू हिंसा को लेकर गोष्ठी का हुआ आयोजन