महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा को लेकर गोष्ठी का हुआ आयोजन

28

रायबरेली-महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार एवं केंद्रीय समाज कल्याण बोर्ड द्वारा स्वीकृत उत्तर प्रदेश राज्य समाज कल्याण बोर्ड द्वारा अनुदानित सबला द्वारा संचालित परिवार परामर्श केंद्र के माध्यम से ब्लॉक हरचंदपुर के ग्राम प्यारेपुर में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें परामर्श दात्री दीपिका ,रंजना ने परिवार परामर्श केंद्र का परिचय देते हुए बताया कि संस्था महिलाओं के सशक्तिकरण के मुद्दों पर काम करती है । आगे के क्रम में उपस्थित महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा पर चर्चा की गई परामर्श दात्री ने उन्हें बताया कि अगर किसी महिला के साथ घरेलू हिंसा होती है जैसे खाना ना देना, किसी से मिलने ना देना, मायके वालों को ताना मारना ,दहेज की मांग करना , चेहरे को लेकर ताना मारना , शक,करना ,घरेलू खर्चे उपलब्ध ना कराना , ऐसे तमाम मामले घरेलू हिंसा में शामिल होते हैं । घरेलू हिंसा सिर्फ शादी के बाद मारपीट ही नहीं होती है बल्कि शादी के पहले अगर आप के परिजन आप को पढ़ने से रोकते हैं । आपकी मर्जी के खिलाफ शादी तय कर देते हैं आप के पहनावे पर रोक टोक लगाते हैं यह भी घरेलू हिंसा के अंतर्गत आता है । उपस्थित महिलाओं में से श्री मती कंचन व श्री मती माया देवी ने बताया की महिलाएँ पहले भी कमजोर मानी जाती थी और आज भी कहीं ना कहीं वह कमजोर ही मानी जाती हैं महिलाएं अगर बाहर काम करने नहीं जाती हैं और पुरुष काम करके घर आते हैं तब महिलाओं से यही कहा जाता है कि आप घर में क्या काम करती हैं दिन भर आज भी उन्हें नीचा और कमजोर देखा जाता है जिसका कारण अशिक्षा और जागरूकता कि कमी है । आगे परामर्श दात्री ने उन्हें बताया कि इस लॉकडाउन में अत्यधिक देखने को मिला है कि घरेलू हिंसा बढ़ी है जिसका कारण है कि काम धंधे बंद हो जाने के कारण पुरुष अपने काम छोड़कर घर बैठ गए थे घर पर रहते हुए उनकी पत्नी से छोटी-छोटी बातों को लेकर तकरार होती और मानसिक तनाव अधिक हो जाता है। इसके कारण भी हमें अधिक घरेलू हिंसा देखने को मिलती साथ ही में उन्हें बताया गया कि घरेलू हिंसा की शिकायत 498 ए के तहत महिला थाना व संरक्षण अधिकारी के पास शिकायत कर सकते हैं जिला रायबरेली में संरक्षण अधिकारी के रूप प्रोबेशन ऑफीसर को नियुक्त किया गया है और संरक्षण अधिकारी का कार्यालय विकास भवन में स्थित है महिलाओं को महिला हेल्पलाइन नंबर 112 ,1090,181 के बारे में बताया गया और दीवार लेखन किया गया जिससे अन्य महिलाओं को भी महिला हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी हो सके । इसी के साथ सभी को धन्यवाद देकर गोष्ठी का समापन किया।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleपीड़ित महिला ने चौकी इंचार्ज पर लगाया गंभीर आरोप
Next article4 दिन पूर्व युवती के अपरहण मामले में आया ये ट्विस्ट