चोरी की 05 मोटर साइकिलों के साथ 02 शातिर मोटर साइकिल चोर गिरफ्तार

76

प्रतापगढ़

*पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ अभिषेक सिंह के कुशल निर्देशन में दिनांक 13.02.2020 को जनपद प्रतापगढ़ के थाना फतनपुर पुलिस को चोरी की 05 मोटर साइकिलों के साथ 02 शातिर मोटर साइकिल चोरों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।*

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-*

01. करूआ उर्फ कन्हैया पुत्र स्व0 शिवनाथ निवासी पटहटिया कलां थाना फतनपुर प्रतापगढ़ ।
02. निलेश कुमार यादव पुत्र जवाहरलाल यादव निवासी सिलौधी थाना फतनपुरप्रतापगढ़ ।

*बरामदगीः-*

01. मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर प्लस 03 अदद ।
02. मो0सा0 टीवीएस स्पोर्ट्स 01 अदद ।
03. मो0सा0 हीरो एच.एफ. डीलक्स 01 अदद ।

*गिरफ्तारी का स्थान:-* द0 13.02.2020 गीतानगर नहर पुलिया थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ श्री अभिषेक सिंह के निर्देश पर जनपद प्रतापगढ मे हुई अपराधिक वारदातो के अनावरण व सक्रिय अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के अन्तर्गत जनपद की स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार सूचना संकलन किया जा रहा है इसी क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी व क्षेत्राधिकारी रानीगंज श्री अतुल अंजान त्रिपाठी के निकट पर्यवेक्षण मे दिनांक 13.02.2020 को थाना फतनपुर के उ0नि0 अमित सिंह मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान थानाक्षेत्र फतनपुर के गीतानगर नहर पुलिया के पास से 02 शातिर अभियुक्तों को 02 अदद चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की निशानदेही पर अभियुक्त करुआ उर्फ कन्हैया उपरोक्त के घर से 03 अन्य चोरी की मोटर साइकिलों को बरामद भी किया गया।

*पूछतांछ का विवरण-*

पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ मे गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया हम लोगों के पास जो मोटर साइकिलें बरामद हुई हैं, वह सब चोरी की हैं, जिसे हमने प्रतापगढ़ शहर से चुराया है। हम मोटर साइकिलों की चोरी करते हैं तथा उसका नम्बर प्लेट बदलकर तथा उन गाड़ियों चेचिस नम्बर व इंजन नंम्बर को कूटरचित करके अच्छे दामों में बेच देतें हैं और जो पैसा मिलता है उससे अपना खर्च चलाते हैं।

*पंजीकृत अभियोग-*

01. मु0अ0सं0 19/2020 धारा 411/413/414/467/468/471 भादवि बनाम उपरोक्त दोनों अभियुक्त।

*पुलिस टीमः-*

01. उ0नि0 श्री अमित सिंह थाना फतनपुर प्रतापगढ़ ।.
02. उ0नि0 श्री राज कुमार पाण्डेय थाना फतनपुर प्रतापगढ़ ।
03. उ0नि0 श्री सालिक प्रसाद पाठक थाना फतनपुर प्रतापगढ़ ।
04. का0 पारस यादव थाना फतनपुर प्रतापगढ़ ।
05. का0 विवेक सिंह थाना फतनपुर प्रतापगढ़ ।

अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट

Previous articleरोजगार मेले का आयोजन 27 फरवरी को
Next articleतुम जो आये जिंदगी में बात बन गई….