चोरों के आगे बेदम खाकी, एक भी चोरी का नहीं हुआ खुलासा

225

लालगंज (रायबरेली)। क्षेत्र में चोरी की घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है। आए दिन चोर छोटी-बड़ी घटनाओं को अंजाम देने में जुटे हैं लेकिन कोतवाली पुलिस किसी एक भी घटना का खुलासा नहीं कर सकी है। उल्लेखनीय है कि बीती 12 जनवरी की रात ग्राम पूरे भवानी में चोरों ने चार घरों को अपना निशाना बनाया था। जिनमें से तीन घरों से लाखों रुपए की नगदी व आभूषण पार कर दिए थे।उक्त गांव निवासी बृजेश रैदास के घर छत के रास्ते आंगन में उतरे चोरों ने लगभग दो लाख रुपये कीमत का सामान पार कर दिया था। पड़ोस में रहने वाले गंगा विशुन रैदास के घर घुसे चोरों ने एक कमरे में सो रही ज्योति व उसकी 6 माह की पुत्री को बंद कर दिया था। उसके बगल में लगे कमरे में बक्सों में रखी 4000 की नकदी समेत पायल, करधनी, मंगलसूत्र, मांग बेदी, कंगन आदि लगभग दो लाख रुपये के जेवर उठा ले गए थे। उसी गांव के निवासी जीतेंद्र सिंह के घर कमरे की खिड़की के सहारे अंदर घुसे चोर तीन बक्से लेकर खेतों की तरफ चले गए थे। चोर बक्सों में रखे लगभग दो लाख कीमत के आभूषण नकदी कपड़े आदि उठा ले गए थे।इसी प्रकार 21 जनवरी को गांधी चौराहे के निकट स्थित संतोष कुमार निवासी गोगुमाऊ की सद्गुरु ट्रेडर्स नामक दुकान से चोरों ने दुकान के बाहर रखा एक लाख रुपये से अधिक कीमत का मार्बल्स गायब कर दिया था। 27 जनवरी को चोरों ने कस्बे के चिक मंडी स्थित शांति गेस्ट हाउस में खड़ी मलपुरा गांव निवासी विमल तिवारी की बाइक गायब कर दी थी।बीती 30 जनवरी की रात अज्ञात चोरो ने लालगंज-कानपुर मुख्य मार्ग पर ग्राम सातनपुर के सामने स्थित सुनील ट्रेडर्स दुकान से पांच टन सरिया गायब कर दी। दुकान के मालिक रामकुमार निवासी रामनगर ने मामले का शिकायती पत्र कोतवाली पुलिस को दिया, लेकिन मामले का मुकदमा दर्ज नहीं हो सका। यह तो मात्र उदाहरण भर है। इसके अलावा भी चोर कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं लेकिन लालगंज पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। लालगंज कोतवाली में तैनात खाकी की भारी-भरकम फौज के बावजूद चोरों द्वारा लगातार की जा रही घटनाओं से क्षेत्रीय लोगों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर आक्रोश है।

रिपोर्ट : अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा

Previous articleमामूली कहासुनी में गोली चलाने वाले हमलावर गिरफ्तार
Next articleकिसान के हित में एमएलसी की पहल सराहनीय: स्वामी प्रसाद