छात्रों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई

91

महराजगंज (रायबरेली)। क्षेत्र के बावन बुज़ुर्ग बल्ला मे स्कूल के छात्रों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकली गई रैली में छात्रो द्वारा सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो।जन जन को चेताना है, मतदाता को जगाना है। आदि लिखी तख्तियां लेकर कड़क धूप एवं भीषण गर्मी में बावन बुजुर्ग बल्ला गांव की गलियों में घूमें कि उनके माँ बाप एवं गाँव वाले अपने सबसे बड़े अधिकार वोट के अधिकार को जान सकें एवं उसका शत प्रतिशत प्रयोग आगामी 6 मई को कर सकें।

अमावां खण्ड विकास अधिकारी राजेन्द्र बहादुर सिंह एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार कनौजिया ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया तथा ए बी आर सी नीरज और न्याय पंचायत के समस्त सम्मानित प्र0 अ0 भी बच्चों के साथ बल्ला के प्रांगण से निकलकर लगभग एक किलोमीटर की दूरी विभिन्न मार्गों से तय करते हुए पंचायत चबूतरे तक तय की। बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामवासियों के बीच जागरूकता रैली गोष्ठी में बदल गयी।रास्ते में बच्चों ने मतदाताओं से हस्ताक्षर कराकर 6 मई को मतदान करने के लिए बाल हठ भी किया।

गोष्ठी को बी डी ओ एवं बी ई ओ ने संबोधित करते हुए लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी से आगामी 6 मई को अपने मत का शतप्रतिशत प्रयोग करने की अपील की।बी डी ओ ने कहा किसी भी क्षेत्र की सजगता उस क्षेत्र के मतदान प्रतिशत से आंकी जाती है।आप लोग अपने क्षेत्र का मतदान बढ़ाकर विश्वपटल पर अपना और अपने क्षेत्र का सम्मान बढ़ाएं।

बी ई ओ ने कहा देश के नागरिक होने के नाते हमारा यह नैतिक दायित्व है कि हर चुनाव में हम अपने मताधिकार का प्रयोग करें।गोष्ठी में गीत के माध्यम से बच्चों के द्वारा की गयी अपील, एवं शिक्षक कुलदीप सिंह के द्वारा गाया गया गीत उल्लेखनीय रहा।इस अवसर पर वरिष्ठ सह समन्वयक अशोक प्रियदर्शी ,रितेश कुमार ,संकुल प्रभारी मतीन ख़ाँ जी,सुरेश सिंह वार्डेन गीतांजली सुरेश रावत ,शिक्षक कुलदीप सिंह ,सतेंद्र सिंह सुनील मौर्य ,गरिमा सिंह ,उन्सिया असगर ,इशरत जँहा ,रामभरत ,कमल कुमार अहिरवार ,वंदना ,निकहत ,ऊषा देवी जी,हरिश्चन्द्र पांडेय ,राम गोपाल, हेमलता, अर्चना, धीरेंद्र सिंह, मनोज कुमार, राजेन्द्र सिंह, कृष्णा शंकर यादव ,धीरेंद्र यादव ,धर्मेंद्र सिंह फात्मा बानो के साथ-साथ विद्यालय स्टाफ़ बबिता एवं खंड प्रेरक स्वच्छ्ता शरद तिवारी एवं उनकी पूरी टीम, ग्राम प्रधान एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य/टी पी यादव रिपोर्ट

Previous articleवोट की कीमत कभी न लेंगे लेकिन वोट जरूर देंगे
Next articleमोदी ने देश को चौपट कर दिया-हार्दिक पटेल