जंगली सूअर के आतंक से ग्रामीणों में दहशत पूर्व में किसान को काटकर जख्मी कर दिया

27

लालगंज रायबरेली- कोतवाली क्षेत्र जंगली सूअर के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल फैला हुआ खेत में काम कर रहे किसानों में दहशत का माहौल बना हुआ फिर एक बार ग्रामीणों को जानवर दिखाई देते हुए लाठी डंडे व भाला लेकर चारों तरफ फैल गए इससे पहले भी पूरे अजबी मजरे ऐहार गांव मे एक किसान को काटकर जख्मी कर दिया था।तब से किसान सतर्क रहते हैं। जहां एक बार फिर जानवर दिखाई देने से ग्रामीणों में हलचल मच गई जिसकी सूचना राजेश यादव ने रात 10:30 बजे वन विभाग को दिया पर रात में तो नहीं आई वन विभाग की टीम सुबह वनरक्षक महेंद्र कुमार टीम के साथ मौके पर गांव में पहुंचे और किसानों के साथ लाठी-डंडे व भाला लेकर खेतों की तरफ खोजबीन किया जानवर कहीं दिखाई नहीं दिया वनरक्षक ने किसानों को आश्वासन दिया कि जब भी आपको जंगली जानवर दिखाई दें तत्काल सूचना दें हम लोग मौके पर आकर जानवर को पकड़ने का प्रयास करेंगे तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली वन विभाग की टीम देर शाम गांव आने का भरोसा दिया।ग्रामीण भोला यादव भानु यादव लक्ष्मी शंकर शिवम मुकेश कुमार हरिश्चंद्र राजा राम निरंजन रामदास साहू और जंगली सूअर के हमले से घायल चुन्नीलाल भी मौके पर मौजूद रहे।

सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleआशीष कुमार विद्यार्थी बने जगतपुर कोतवाल
Next articleमनुष्य के जीवन में अच्छे व बुरे दिन प्रभु की कृपा से ही आते-झिलमिल महराज