जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी धान खरीद केंद्र में दलालों ने बनाया अपना बैठका

44

महाराजगंज (रायबरेली)। धान की फसल तैयार होते ही दलाल सक्रिय हो गए और जगह-जगह अपनी दुकाने जमा कर बैठ गए। ऐसे दलालों की एस एम आई करवा रहे दलाली दलालों के सक्रिय होते ही इसका खामियाजा किसान को भुगतना पड़ता है। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद भी नहीं सुधर रहे अधिकारी। वह बिजोलिया बने दलाल किसानों को लगा रहे चूना, धान खरीद केंद्र पर अब दलालों की दलाली चलना आसान नहीं होगा, कई संगठनों की पैनी नजर बनी हुई है। बताते चलें विगत कई वर्षों से धान खरीद केंद्रों पर महाराजगंज के चर्चित दलाल दलाली करके कर रहे अय्याशी किसान दिन रात मेहनत करता है वह किसान इन दलालों के मकड़जाल में फंसकर अपना नुकसान ही नुकसान करवा रहा है। सूत्रों की मानें तो धान के सीजन आते ही महाराजगंज के दलाल अधिकारियों से सांठगांठ करके दलाली करने में जुट जाते हैं। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि जिला अधिकारी की निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जाती है या फिर पालन किया जाता है। वहीं वर्तमान समय में महाराजगंज का किसान दलालों का अधिकारियों के भ्रष्टाचार में पीस रहा है और किसानों में और किसानों में दलालों और अधिकारियों के खिलाफ जमकर आक्रोश है।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleबाबा कमलेश्वर नाथ धाम अपनी छटा बिखेर रहे है
Next articleजब जिलाधिकारी ने काम में लापरवाही पाए जाने पर इन 4 अधिकारियों को लगाई फटकार माँगा उनसे स्पष्टीकरण