युवक पर जानलेवा हमले का एक आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार

549

सलोन रायबरेली
बीते 5 दिन पूर्व कोतवाली क्षेत्र के बख्तावर का पुरवा दुबहन गांव में खेत में पानी लगाने गए युवक पर जानलेवा हमले के 4 आरोपियों में से अभी तक सिर्फ एक ही आरोपी की गिरफ्तारी हो सकी है बाकी आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर हैं जिसमें कहीं ना कहीं पुलिस के कार्य पर भी सवाल उठ रहे हैं कि कहीं पुलिस आरोपियों को बचाने में तो नहीं लगी है गौरतलब है कि बीते 17 जुलाई को उक्त गांव निवासी लोकनाथ मौर्य के लड़के प्रदीप को जब वह रात्रि में ट्यूबेल से खेत में सिंचाई करने गया था तभी चार हमलावरों ने उस पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया था हमले में प्रदीप कुमार को गंभीर चोटें आई थी मामले में प्रदीप के पिता लोकनाथ मौर्य की ओर से गांव के ही तीन नामजद व एक अज्ञात हमलावर के खिलाफ लिखित तहरीर कोतवाली में दी गई थी पुलिस द्वारा मामले में एफआइआर भी दर्ज कर ली गई वही हमले के आरोपित में सिर्फ एक इंद्रपाल साहू पुत्र रामप्रसाद की ही गिरफ्तारी पुलिस द्वारा की गई है बाकी हमलावर अभी फरार चल रहे हैं वही पुलिस भी मामले में हीला हवाली दिखा रही है जिसको लेकर पीड़ित परिवार भी काफी सहमा हुआ है उन्हें किसी भी समय दोबारा हमले का डर बना है मामले में कहीं ना कहीं पुलिस पर सवालिया निशान जरूर लग रहे हैं कि पुलिस कहीं ना कहीं हमले के आरोपियों को बचाने में जुटी हुई है क्योंकि 5 दिन बीत चुके हैं इस दौरान सिर्फ एक ही हमलावर की गिरफ्तारी हुई है।

अनुज मौर्य/मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleस्वाती पांडेय को अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद ने दी बधाई
Next articleसोने जैसा स्वभाव है जिसका..