महराजगंज रायबरेली
तहसील पहुंचे अपरजिलाधिकारी ने नगर पंचायत द्वारा संचालित कान्हा पशु आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया। जहां पर उन्होने पशुओ के रख रखाव व उनके चारे आदि पर पैनी नजर डाली। फिलहाल उन्होने पशुओं की देखरेख आदि से सन्तुष्टता जाहिर की। उन्होने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पशु आश्रय पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिससे कि गौवंशो की सुरक्षा की जा सके।
बताते चलें विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में शिरकत करने पहुंचे अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रेम प्रकाश उपाध्याय ने नगर पंचायत द्वारा संचालित गौशाला कान्हा पशु आश्रय का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने गौशाला में उपस्थित गौवंशो व उनके लिए चारे आदि की व्यवस्था के बारे में जाना इस दौरान गौषाला में 194 गौवंश मिले जिसमें एक गाय बीमार मिली जिसके बारे में जानकारी ली तो उन्हे बताया गया कि पशु चिकित्साधिकारी द्वारा अनवरत इलाज चल रहा है। वहीं चारे आदि की व्यवस्था से अपर जिलाधिकारी संतुष्ट दिखे। इस दौरान पशुधन प्रसार अधिकारी अमित कुमार मिश्रा, नगर पंचायत लिपिक रामचन्द्र , भारत लाल, लेखपाल विपिन मौर्य आदि उपस्थित रहे।
अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट