जब जिलाधिकारी को धमकाना इस युवक को पड़ा भारी, जिलाधिकारी ने भेजवाया उसको सही जगह

769

डीएम को धमकाने वाला युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायबरेली। क्या कभी आपने सुना है कि कोई शख्स जिला अधिकारी को धमका रहा हो और अपशब्दो भरा मैसेज भेज रहा हो। आप जरूर कहेंगे ऐसा नही हो सकता पर यह बिल्कुल सही है । दरसअल रायबरेली में आज जन सुनवाई के दौरान एक युवक जिला अधिकारी नेहा शर्मा के कार्यालय पर पहुचा और कर्मचारियों को पहले रौब में लिया फिर जिला अधिकारी को ही धमकाने लगा यही नही युवक ने इसके पहके कई बार जिला अधिकारी के सीयूजी नम्बर पर अपशब्दों भरा मैरेज भेज चुका है। आज जब पानी सर से हुआ तो डीएम ने पुलिस बुलाकर आरोपी युवक को गिरफ्तार करवा दिया।

इस युवक को गौर से देखिए इसका नाम मनोज है और यह डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के सहजौरा गाँव का रहने वाला है। बतायां जा रहा है कि इस युवक ने जिला अधिकारी नेहा शर्मा के सीयूजी नम्बर पर कई बार काल करके व मैसेज करके अपशब्दों का प्रयोग कर चुका है यही नही आज फिर यह युवक जिला अधिकारी के कक्ष में आकर उनको धमकाने लगा जिससे नंराज होकर जिला अधिकारी ने आरोपी युवक को पुलिस बुलाकर गिरफ्तार करवा दिया। वही जांच पड़ताल में पता चला कि युवक मानसिक बीमार है और इसका इलाज चल रहा है तब फिर जिलाधिकारी ने डाक्टर को फोन कर उसका इलाज करने को कहा।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleपत्नी ने नहीं बनाया चिकन तो शराबी पति ने कर दी पत्नी की हत्या
Next articleडीएम के निर्देश पर बड़ी छापेमारी, गोदाम से 155 बोरी पंजीरी व जानवरों का दूध निकालने का इंजेक्शन बरामद