प्रगति खराब पाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा चार अधिकारियों को दी गयी चेतावनी
रायबरेली। मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में माह के प्रथम और तृतीय सोमवार को होने वाली वीडियो कान्फ्रेंस के दौरान कन्या सुमंगला योजना की प्रगति खराब पाये जाने पर जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी, विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता (आवास विकास परिषद) रायबरेली एवं सहायक निबंधक, को-आपरेटिव को चेतावनी देते हुये स्पष्टीकरण देने का निर्देश देने के साथ ही कहा कि युद्ध स्तर पर टीम भावना के साथ कार्य कर योजना में प्रगति लायें।
अनुज मौर्य रिपोर्ट