जब झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज से महिला यमराज के पास पहुँच गई

309

महाराजगंज रायबरेली ।कोतवाली क्षेत्र के चंदापुर में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से एक महिला की मौत हो गई भुक्तभोगी परिजन ने झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया है। जानकारी के अनुसार पुरानी बाजार चंदापुर निवासी अरुण कुमार पुत्र स्वर्गीय दयाशंकर ने कोतवाली पुलिस को दी हुई तहरीर में बताया कि मेरी भाभी मां संतोष कुमारी पत्नी पवन 35 वर्ष की तबीयत 2 फरवरी 2020 को शाम 5:30 बजे अचानक खराब हो गई हाथ पैर में दर्द उठा जिसे लेकर चंदापुर स्थित रामप्यारे पाल के क्लीनिक पर दवा लेने गया डॉक्टर द्वारा बताया गया कि दवा देता हूं ठीक हो जाएंगी परंतु दवा देने के उपरांत तबीयत और बिगड़ गई तब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज लाया गया जहां पर डॉक्टर द्वारा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जिला अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि रामप्यारे पाल के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है कार्यवाही की जा रही है।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleजब शहीद का नाम ही हटा दिया गया प्राथमिक विद्यालय से
Next articleकिसके अथक प्रयासों से जरूरतमंदों को मिल रही है।आंख संबंधी चिकित्सा,योग्य डॉक्टरों द्वारा