स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतिस्र्पधा अभियान को लेकर हुई बैठक

142
Raebareli News: स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतिस्र्पधा अभियान को लेकर हुई बैठक

रायबरेली। स्वच्छ भारत मिशन की पूर्ण सफलता हेतु जनसामान्य में जागरूकता हेतु एक कार्यशाला का आयोजन बचत भवन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ. राजेश कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में किया गया। कार्यशाला में अध्यक्ष एवं ईओ, सभासद, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत, व्यापार मंडल के पधाधिकारी आदि प्रतिभाग किया। एडीएम वित्त एवं राजस्व ने कहा कि सभी गांव के साथ ही नगर पंचायत, नगर पालिका क्षेत्र को साफ-सुथरा रखकर जनपद को ओडीएफ कराना है। इसके अलावा स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान-2019 की तैयारियां शीघ्र अतिअशीष पूरी कर शहर को पूरी तरह से स्वच्छ बनाना है। नगर पालिका, नगर पंचायत अध्यक्ष, सभासद आदि सहयोग करें तथा परस्पर प्रतिस्र्पधा के माध्यम से वार्डों व क्षेत्रों को स्वच्छ रख शहर को साफ-सफाई में स्वच्छ बनाकर स्थान दिलाना है तथा इनाम भी पाना है। स्वच्छ सर्वेक्षण
प्रतिस्र्पधा अभियान के तहत रैली निकालना, खुले में शौच के नुकसान तथा शौचालय के उपयोग फायदे आदि बताकर वार्डों व क्षेत्रों को बेहतर बनाना है। सफाई, पेयजल, बिजली का कनेक्शन आदि भी देखना है। यह अभियान सभी नगर पंचायत, नगर पालिका में स्वच्छ भारत प्रतिस्र्पधा के तहत किया जाना है। जिसकी तैयारियां अभी से कर ली जाये। इस मौके पर इम्तियाज अली, अजीत कुमार बागी, अंजनी मिश्रा, कमल किशोर, संदीप, मुशीर अहमद के साथ ही सभासद आदि लोग भी उपस्थित रहे। स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतिस्र्पधा अभियान-2019 की सफलता के लिए तैयारियों पर चर्चा की।

Previous articleदो नवम्बर की बैठक स्थगित
Next articleएकता दिवस के रूप में मनेगा पटेल का जन्मदिन