महराजगंज (रायबरेली)। अपनी मांगो को लेकर हड़ताल पर चल रहे 102 व 108 एम्बुलेंस के कर्मचारियों के न होने से एम्बुलेश सेवाएं बाधित चल रही है जिससे क्षेत्र के बीमारों, दुर्घटनाग्रस्त लोगो को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
एम्बुलेन्स न मिलने से लोग रिक्शा, ठेला, साइकिल आदि पर अपना मरीज अस्पताल ले जाकर इलाज कराना पड़ रहा है।
बताते चलें कि 102 व 108 एम्बुलेंस के कर्मचारियों द्वारा वेतन वृद्धि, तीन माह से वेतन न मिलने, 8 घण्टे के बजाय 12 घण्टे काम लेना, ओवर टाइम न देना आदि मांगो को लेकर हड़ताल पर है। जिसके चलते क्षेत्र के मरीजों को खासा परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के पूरे सुखई मजरे अतरेहटा निवासिनी ईश्वर देई 70 की तबियत अचानक बिगड़ जाने के बाद उन्हे एम्बुलेन्स सेवा प्राप्त नही हो सकी किसी तरह रिक्शे में लादकर उनके परिजन उसे अस्पताल ले गये जिसके बाद उनका इलाज किया जा सका।
अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट