जब डीएम ने विकास खण्ड राही की ग्राम पंचायतों का किया औचक स्थलीय निरीक्षण

188

रायबरेली
जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने विकास खण्ड राही की ग्राम पंचायत भुएमऊ व गढ़ीमुतवल्ली के प्राथमिक विद्यालय के साथ गांव में चल रहे विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय गढ़ीमुतवल्ली के छोटे बच्चों से किताब पढवाकर सुना तथा निर्देश दिये कि जो बच्चें पढ़ाई में कमजोर है उन पर विशेष ध्यान दिया जायेतथा विद्यालयों में बच्चों को दिये जाने वाले एमडीएम भोजन की गुणवत्ता व मीनू के अनुरूप भोजन को बनवाया जाये तथा रसोईया भोजन बनाने में साफ-सफाई तथा स्वच्छता का विशेष ध्यान रख कर बनाये। इसके अलावा जिलाधिकारी ने गांव का स्थलीय निरीक्षण के दौरान स्थानीय समस्याओं को सुना तथा मौके पर निराकरण के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने मनरेगा के कार्यो, गांव के तालाबो, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण, शौचालय आदि की भी प्रगति के बारे मे जानकारी ली।
इस मौके पर तहसीलदार सदर अमिता यादव, विकास खण्ड अधिकारी राही व ग्राम पंचायत के प्रधान आदि जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleखुलासे क़े बावजूद भैंस चोर गिरोह सरगना साथियो समेत फरार….
Next articleसंघर्ष पूर्ण मुकाबले में जयकरन बने प्रधान